Tuesday, May 13, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़ठा.बांकेबिहारी मंदिर से 70 वर्षीय श्रद्धालु महिला लापता

ठा.बांकेबिहारी मंदिर से 70 वर्षीय श्रद्धालु महिला लापता


गोविन्द भारद्वाज
मथुरा।
बुधवार को वृन्दावन में ठा बांकेबिहारी मंदिर से 70 वर्षीय वृद्ध महिला श्रद्धालु विमला अपने परिवार के लोगों से विछुड़ गयी। जानकारी के मुताबिक विमला गाजियाबाद की रहने वाली हैं जो अपनी बेटी और नाती के साथ ठा बांकेबिहारी मंदिर में करने आई थी। इस दौरान मंदिर के गेट नंबर 4 से सीसीटीवी कैमरा में वह बाहर निकलती हुई दिखाई दी है। उसके बाद उनका कोई पता नहीं चल सका है।

विमला के परिवार के लोगों ने पुलिस में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करा दी है, लेकिन अभी तक कोई सुराग नहीं मिला है। परिजनों ने स्थानीय लोगों से भी महिला के संबंध में किसी भी तरह की जानकारी होने पर सूचना देने का अपील की है। बहराल, पुलिस और उनके परिवार के लोग तलाश करने में जुटे हुए हैं।

यदि किसी व्यक्ति के पास लापता महिला के संबंध में किसी तरह की जानकारी है तो वह वृंदावन कोतवाली प्रभारी के मोबाइल नंबर 9454403953 पर जानकारी दे सकते हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments