राघव शर्मा
बरसाना। राधारानी मंदिर पर दुकान लगाने को लेकर दो पक्षों में झगड़ा हो गया था। इस दौरान हुई मारपीट में दो दुकानदार गम्भीर रुप से घायल हो गये। घटना की सूचना पर पुलिस ने घायल दुकानदारों को उपचार के लिए भिजवा दिया। वहीं चार आरोपित दुकानदारों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया।
बताते चलें कि ब्रह्मांचल पर्वत पर जयपुर मंदिर से लेकर राधारानी मंदिर तक दर्जनों लस्सी, फूल मालाओं आदि की अवैध दुकानें लगती है। जबकि उक्त दुकानों को लगवाने के लिए न तो मंदिर प्रबन्ध समिति ने कोई आदेश दिया। नहीं उद्यान विभाग द्वारा किसी दुकानदार को आदेश दिया गया, लेकिन उसके बावजूद भी पुलिस की सह पर यह दर्जनों दुकानें खुल रही है। शुक्रवार कि सुबह राधारानी मंदिर पर लस्सी की दुकान लगाने को लेकर कस्बे के रहने वाले राम व राजू सैनी में झगड़ा हो गया। झगड़ा इतना बढ़ गया कि दुकानदार राजू सैनी व भोला गम्भीर रुप से घायल हो गये।
आरोप है कि दुकानदार राम, लक्ष्मण, पवन व कन्हैया ने घायल दोनों दुकानदारों के छाती व कमर में सुआ घुसा दिया था। घटना के बाद पुलिस ने घायल दुकानदारों को उपचार के लिए सीएचसी पर भर्ती कराया। जहां से डॉक्टरों ने दोनों को मथुरा रेफर कर दिया।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि आरोपित दुकानदार राम, लक्ष्मण, पवन व कन्हैया के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत कर लिया गया है।