Tuesday, May 13, 2025
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 22 अगस्त 2022, सोमवार

आज का पञ्चांग: 22 अगस्त 2022, सोमवार


श्रीगणेशाय नम:

आज सोमवार को भाद्रपद बदी एकादशी पूर्णरात्रि पश्चात् द्वादशी शुरु , अजा एकादशी व्रत (पंचांगभेद से कल 23 को श्रेष्ठ ), सर्वार्थसिद्धियोग / कार्यसिद्धियोग / अमृतसिद्धियोग सूर्योदय से 07:41 तक , दग्धयोग सूर्योदय से 30:07 तक , श्री विष्णु दिग्म्बर पलुष्कर स्मृति दिवस , श्री हरिशंकर परसाई जयन्ती , श्री आर० गुंडू राव स्मृति दिवस , श्री ऋषंग कीशिंग स्मृति दिवस , मद्रास दिवस (383 साल पहले हुए एक समझौते की स्मृति में) व धर्म या विश्वास के आधार पर हिंसा के कृत्यों के पीड़ितों की याद में अंतर्राष्ट्रीय दिवस।

  • नई दिल्ली अनुसार
  • शक सम्वत- 1944
  • विक्रम सम्वत- 2079
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- कृष्णपक्ष
  • तिथि- एकादशी पूर्णरात्रि
  • नक्षत्र- मृगशिरा – 07:41 तक
  • पश्चात- आद्रा
  • करण- बव. – 16:53 तक
  • पश्चात – बालव
  • योग- वज्र – 23:39 तक
  • पश्चात- सिद्धि
  • सूर्योदय- 05:53
  • सूर्यास्त- 18:54
  • चन्द्रोदय- 25:56
  • चन्द्रराशि- मिथुन – दिनरात
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:57 से 12:49
  • राहुकाल- 07:31 से 09:08
  • ऋतु- वर्षा
  • दिशाशूल- पूर्व

कल मंगलवार को भाद्रपद बदी एकादशी 06:08 तक पश्चात् द्वादशी शुरु , जया / अजा एकादशी व्रत (सभी के लिए ) , गो-वत्स पूजा द्वादशी / बच्छबारस , यमघण्ट योग सूर्योदय से 10:44 तक , त्रिपुष्कर योग 10:44 से सूर्योदय तक , सूर्य सायन कन्या राशि में 08:46 पर , राष्ट्रीय (शक )भाद्रपद मासारम्भ , पर्वाधिराज पर्युषण पर्वारम्भ ( जैन , चतुर्थी पक्ष ) , शरद् ऋतु प्रारम्भ , श्री टी. प्रकाशम जयन्ती , “राष्ट्रीय रक्षा उद्योग दिवस” ईरान व दास व्यापार और इसके उन्मूलन की याद के लिए अन्तर्राष्ट्रीय दिवस (यूनेस्को )।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments