Wednesday, September 10, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना कितना जरूरी, जानिए क्या है...

वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना कितना जरूरी, जानिए क्या है नियम

नई दिल्ली। वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराने को लेकर असमंजश की स्थिति खत्म होने का नाम नहीं ले रही है। एक तरफ सरकार की ओर से कई बार यह स्पष्ट किया जा चुका है कि वोटर आईडी कार्ड को आधार से लिंक कराना अनिवार्य नहीं है बल्कि यह स्वेच्छा पर आधारित है। लेकिन इस तरह की कई रिपोर्ट सामने आई हैं जब बूथ लेवल अधिकारी लोगों को चेतावनी देता है कि वोटर आईडी को आधार से लिंक कराना जरूरी है, अगर वह ऐसा नहीं कराते हैं तो उनका वोटर कार्ड रद्द कर दिया जाएगा।

अधिकारियों ने दी सफाई बता दें कि पिछले साल दिसंबर माह में वोटर कार्ड को आधार से लिंक कराने के लिए संसद में कानून पास करके इसकी अनुमति दी गई थी। इसका विपक्ष ने भारी विरोध किया था। केंद्रीय कानून मंत्री किरन रिजिजू ने संसद को जानकारी दी थी कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना स्वेच्छा पर है। हरियाणा के मुख्य चुनाव अधिकारी ने बताया कि फॉर्म 6बी के तहत आधार की जानकारी देना स्वेच्छा पर है। अगर आधार नहीं दिया जाता है तो इसके आधार पर वोटर कार्ड बनाने की अपील को निरस्त नहीं किया जाएगा। आधार कार्ड की जानकारी मांगने का उद्देश्य यह है कि व्यक्ति की चुनावी भूमिका को सही से तय किया जा सके और उन्हें चुनाव के दौरान बेहतर सुविधा दी जा रही है।

अभी तक 2.5 करोड़ लोगों के डेटा लिए गए वहीं दिल्ली के मुख्य चुनाव अधिकारी ने भी ट्वीट करके इसी बात को दोहराया कि वोटर कार्ड को आधार से लिंक करना जरूरी नहीं है। वहीं भारत के चुनाव आयोग ने 1 अगस्त से यह अभियान शुरू किया है कि लोग अपनी स्वेच्छा से आधार से वोटर कार्ड को लिंक कराएं। इसके लिए चुनाव आयोग जगह-जगह कैंप लगा रहा है, लोगों के घर-घर जाकर उनके डेटा इकट्ठे किए जा रहे हैं। अभी तक कुल 2.5 करोड़ आधार की जानकारी 11 अगस्त तक ली जा चुकी है।

किरन रिजिजू ने बताई वजह किरन रिजिजू ने संसद को इस बात की जानकारी दी थी कि आधार से वोटर कार्ड को जोड़ने के पीछे मंशा यह है कि वोटर लिस्ट को सुव्यवस्थित किया जा सके, लिस्ट में लोगों के नाम दोहराए ना जाए, विस्थापित मतदाताओं का पंजीकरण हो, एक ही नाम के दो वोटर कार्ड ना बने। लेकिन सरकार के इस फैसले की अलग-अलग वर्ग ने आलोचना की है। इसे व्यक्तिगत निजता का हनन बताया है। कई लोगों ने इस बात को लेकर भी चिंता जाहिर की है कि वोटर कार्ड से आधार को लिंक करने से वोटर प्रोफाइल तैयार होगी जिसका इस्तेमाल उन्हें प्रभावित करने के लिए किया जा सकता है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments