Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़न्यूज़प्रशासन, आपके द्वार’’ के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में डिजिटल सचिवालय सेवा शुरू।...

प्रशासन, आपके द्वार’’ के अन्तर्गत ग्राम पंचायतों में डिजिटल सचिवालय सेवा शुरू। एक ही छत के नीचे मिलेंगी 243 ऑनलाइन सेवायें।

15 जून 2023 को जनपद की समस्त 495 ग्राम पंचायतों में ग्रामीणों को एक ही छत के नीचे समस्त ऑनलाइन शासकीय सेवाओं को प्रदान किये जाने के उद्देश्य से ‘‘डिजिटल सचिवालय सेवा’’ का उद्घाटन माननीय जन-प्रतिनिधि, जिलाधिकारी मथुरा, मुख्य विकास अधिकारी, जिला पंचायतराज अधिकारी, सम्बन्धित ब्लॉक प्रमुख, सम्बन्धित खण्ड विकास अधिकारी मथुरा, सम्बन्धित सहायक विकास अधिकारी (पं.) तथा सभी ग्राम पंचायतों के ग्राम प्रधानों द्वारा किया गया।
श्रीमती हेमामालिनी जी सांसद मथुरा-वृन्दावन लोकसभा के प्रतिनिधि श्री जनार्दन शर्मा व श्री भानु प्रताप सिंह द्वारा ग्राम पंचायत ऊंचागांव, श्री लक्ष्मीनारायन चौधरी मंत्री जी, जिला पंचायतराज अधिकारी मथुरा एवं ब्लॉक प्रमुख चौमुहां के द्वारा ग्राम पंचायत तरौली शुमाली, श्री ओमप्रकाश जी माननीय विधान परिषद सदस्य द्वारा ग्राम पंचायत जैंत, श्री पूरन प्रकाश जी माननीय विधायक द्वारा ग्राम पंचायत भरतिया, श्री मेघश्याम जी माननीय विधायक द्वारा ग्राम पंचायत महरौली, श्री श्रीकान्त शर्मा जी माननीय विधायक द्वारा ग्राम पंचायत सकराया, श्री किशन चौधरी जी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष के द्वारा ग्राम पंचायत गांठौली, जिलाधिकारी मथुरा व जिला पंचायतराज अधिकारी मथुरा द्वारा ग्राम पंचायत अगनपुरा, मुख्य विकास अधिकारी मथुरा द्वारा ग्राम पंचायत नगला माना तथा श्री महेन्द्र सिंह उपनिदेशक (पंचायत) आगरा मण्डल आगरा के द्वारा ग्राम पंचायत बेरी में डिजिटल सचिवालय सेवा का उदघाटन किया गया। मौके पर बहुतायत संख्या में ग्रामवासी उपस्थित रहे।
ग्राम पंचायत नगला माना में डिजिटल सेवा के उद्घाटन के अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी द्वारा बताया गया कि सचिवालय केन्द्र पर जन-सामान्य को 243 सेवायें प्रदान की जायेंगी, जिसमें प्रमुख रूप से आय प्रमाण-पत्र, विधवा पेंशन, जाति प्रमाण-पत्र, वृद्धा पेंशन, निवास प्रमाण-पत्र, दिव्यांग पेंशन, जन्म प्रमाण-पत्र, मृत्यु प्रमाण-पत्र, खसरा-खतौनी की नकल, शादी अनुदान, राशन कार्ड ऑनलाइन, छात्रवृत्ति फार्म आदि के ऑनलाइन आवेदन-पत्र ग्राम पंचायत सचिवालय से ही ऑनलाइन किये जा सकेंगे।
श्री लक्ष्मीनारायन चौधरी माननीय मंत्री जी द्वारा ग्राम पंचायत तरौली शुमाली में किये गये उद्घाटन के समय ग्रामीणों द्वारा डिजिटल सचिवालय के माध्यम से विभिन्न प्रकार की ऑनलाइन सेवाओं हेतु आवेदन किये गये तथा खसरा-खतौनी की नकल भी प्राप्त की गयी। ग्रामीण इस सुविधा से प्रसन्न दिखाई दिये। ग्रामीणों द्वारा बताया गया कि पहले खसरा-खतौनी की नकल प्राप्त करने हेतु तहसील या जनपद तक जाना पड़ता है, अब गांव में ही हमें यह सुविधा प्राप्त हो रही है, यह बहुत ही अच्छा प्रयास है। हम सबको इस डिजिटल सचिवालय से बहुत फायदा होगा।
श्री मेघश्याम जी माननीय विधायक विधानसभा गोवर्धन द्वारा ग्राम पंचायत महरौली में डिजिटल सचिवालय सेवा के उदघाटन के समय बताया कि इससे सरकार की सेवाएं एवं योजनाएं त्वरित गति से जनता को मिलेंगी।
श्री पूरन प्रकाश जी माननीय विधायक विधानसभा बल्देव द्वारा ग्राम पंचायत भरतिया में डिजिटल सचिवालय सेवा के उदघाटन के समय बताया कि ग्राम की जनता इससे अपने अधिकारों के प्रति सजग होगी और योजनाओं का लाभ पाकर जीवन में व्यापक बदलाव भी आयेंगे।
श्री किशन चौधरी माननीय जिला पंचायत अध्यक्ष द्वारा बताया गया कि ‘एक ही छत सभी सेवायें’ ग्रामीण जनता भी अब शहरी तरीके से सरकारी योजनाओं से लाभान्वित होगी।
श्री ओमप्रकाश सिंह विधान परिषद सदस्य द्वारा बताया गया कि जनता अधिक से अधिक पंचायत घर पर अपनी भागीदारी दिखाये और योजनाओं का लाभ लें।
श्री जनार्दन शर्मा, सांसद प्रतिनिधि द्वारा बताया गया कि सचिवालय ग्राम पंचायत की विकास की रीढ़ है तथा ग्रामवासियों का जागरूकता का प्रमुख केन्द्र बनेगा।
ग्राम पंचायत अगनपुरा में डिजिटल सेवा के उद्घाटन के अवसर पर जिलाधिकारी मथुरा ने बताया कि ‘‘प्रशासन, आपके द्वार’’ के तहत समर्पित सेवा प्रदाताओं के द्वारा माननीय मुख्यमंत्री महोदय के निर्देशों के क्रम में इसका शुभारम्भ किया गया है, जिससे ग्रामीणों को सेवाओं के लिए विकास खण्ड तथा जनपद स्तर पर भटकना न पड़े और पूर्ण पारदर्शिता के साथ ग्रामीण अपनी ही पंचायत में 243 सेवाओं से लाभान्वित हो सकें। जिलाधिकारी ने मौके पर लाभार्थी श्री अजब सिंह के आधार कार्ड पंचायत सहायक के माध्यम से निकलवाकर उपलब्ध कराया गया एवं श्री रामकरन के द्वारा पंचायत सहायक के माध्यम से खतौनी की नकल उपलब्ध करायी गयी तथा निर्धारित शुल्क सम्बन्धित द्वारा पंचायत सहायक को उपलब्ध कराया गया।
मौके पर उपस्थित जिला पंचायतराज अधिकारी ने बताया कि डिजिटल सचिवालय केन्द्र के माध्यम से ऑनलाइन सेवायें प्राप्त करने हेतु शासन द्वारा सेवा शुल्क के रुप में प्रति सेवा हेतु मु. 30/- रुपये की धनराशि स्वीकृत की गयी है, जिसमें मु. 17.50/- रुपये शासकीय कर तथा मु. 5.00/- रुपये पंचायत सहायक का सेवाशुल्क तथा मु. 7.50/- रुपये ग्राम पंचायत की आय सम्मिलित है। उक्तानुसार ग्राम पंचायत में ही ऑनलाइन सेवायें प्रारम्भ होने से जन-सामान्य के साथ-साथ ग्राम पंचायत की आय भी हो रही है, यह शासन की महत्वाकांक्षी योजनाओं में सम्मिलित है, जिसको पूरे जनपद में आज प्रारम्भ किया जा रहा है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments