Tuesday, September 10, 2024
Homeन्यूज़केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किए ठाकुर राधा दामोदर के दर्शन

केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने किए ठाकुर राधा दामोदर के दर्शन

वृंदावन। श्री धाम वृंदावन के सप्त देवालयो में से एक ठाकुर श्री राधा दामोदर मंदिर में केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर सपत्नीक ठाकुर राधा दामोदर लाल के श्री चरणों में हाजिरी लगाने पहुंचे। जहां पर मंदिर के बड़े गोसाई महाराज आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी महाराज के द्वारा केंद्रीय मंत्री का चित्रपट व पटका ओढ़ा कर स्वागत किया गया तथा ठाकुर राधा दामोदर लाल की प्रसादी भेंट की।
वहीं केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर और उनकी पत्नी ने ठाकुर राधादामोदर लाल की चार परिक्रमा कर पुण्य लाभ अर्जित किया।
केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने कहा कि राधा दामोदर मंदिर के आचार्य कनिका प्रसाद गोस्वामी बड़े ही सरल स्वभाव के धनी है। इनके द्वारा निरंतर ही जनहित कल्याणकारी कार्य किए जाते हैं और साथ ही इनके द्वारा सदैव ही साधु वैष्णव सेवा की जाती है। आज मैं ठाकुर राधा दामोदर लाल के दर्शन कर धन्य हो गया हूं और साथ ही आचार्य श्री का आशीर्वाद प्राप्त किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments