Thursday, May 16, 2024
Homeन्यूज़बरसाना संध्या आरती के दौरान राधारानी मंदिर में हुआ फॉल्ट

बरसाना संध्या आरती के दौरान राधारानी मंदिर में हुआ फॉल्ट

लाइटों के तारों में हुए फॉल्ट से बड़ा हादसा होने से टला

बरसाना: राधारानी मंदिर परिसर में लगे रंग बिरंगी लाइट के तारों में फॉल्ट आने से बड़ा हादसा होने से बच गया।
मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइट लगाने को लेकर पूर्व अध्यक्ष ने विरोध किया।

ब्रह्मांचल पर्वत पर स्थित राधारानी मंदिर में पुरषोत्तम मास के चलते श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ने लगी। शनिवार को मंदिर परिसर में फूल बंगला व छप्पन भोग का आयोजन किया गया। इस दौरान पूरे मंदिर परिसर को रंग बिरंगी लाइटों से सजाया गया। मंदिर परिसर में जगह जगह स्टैंड लगाकर रंग बिरंगी लाइट लगाई गई। वहीं लाइटों के लिए मंदिर परिसर में मोटे तारों का जाल बिछाया गया। संध्या आरती के दौरान मंदिर परिसर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। इसी दौरान आचनक बिजली के तारों में फॉल्ट हो गया। तारों में फॉल्ट होने से मंदिर परिसर में भगदड़ मच गई। गनीमत रही कि इस दौरान कोई हादसा नही हुआ। तीन दिन पूर्व राधारानी मंदिर की एक गुम्बद भी आचनक गिर पड़ी। जिसके चलते श्रद्धालु बाल बाल बचे। मंदिर समिति के पूर्व अध्यक्ष मुकेश गोस्वामी ने बताया कि मंदिर परिसर में फूल बंगला व छप्पन भोग लगे, लेकिन रंग बिरंगी लाइट न लगे। अगर ऐसा नहीं हुआ तो एक दिन बड़ा हादसा हो जाएगा। मंदिर रिसीवर रासबिहारी गोस्वामी ने बताया कि आगे से मंदिर परिसर में रंग बिरंगी लाइटों पर प्रतिबंध रहेगा। वहीं भीड़ को देखते हुए सुरक्षा गार्ड मंदिर परिसर में तैनात है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments