Thursday, September 18, 2025
Homeशिक्षा जगतकरांटे में स्वर्ण जीत विद्यालय को किया गौरवान्वित

करांटे में स्वर्ण जीत विद्यालय को किया गौरवान्वित

जिला स्तरीय करांटे चैम्पियनशिप में वीपीएस के विद्यार्थियों ने किया उत्कृष्ट प्रदर्शन

गौरांगी शर्मा व लव शर्मा ने जीते स्वर्ण पदक

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल के नाम एक नया कीर्तिमान उस समय स्थापित हो गया जब मथुरा स्थित कान्हा माखन मिलेनियम में आयोजित जिला स्तरीय करांटे चैम्पियनशिप में विद्यार्थियों द्वारा उम्दा प्रदर्शन करते हुए विद्यालय को स्वर्ण पदक जिताए। इस दौरान विभिन्न भार वर्ग में विद्यालय के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया। जिसमें अपना सर्वश्रेष्ठ देते हुए छात्रा गौरांगी शर्मा व छात्र लव शर्मा ने स्वर्ण पदक अपने नाम किया। वहीं समूचे छात्र-छात्राओं के योगदान के बल पर विद्यालय का स्थान प्रतियोगिता में तृतीय रहा।
विद्यालय कोच शिवानी वर्मा ने बताया कि मथुरा स्थित कान्हा माखन मिलेनियम स्कूल में यह जिला स्तरीय प्रतियोगिता आयोजित की गई थी। जिसके विभिन्न भार वर्ग में हमारे स्कूल के छात्र-छात्राओं ने प्रतिभाग किया था।
इस दौरान गौरांगी शर्मा व लव शर्मा ने स्वर्ण, धैर्य गोस्वामी, मयंक शर्मा, यश चौधरी, रितु तिवारी, स्नेहा निगम और रितिका ने रजत पदक अपने नाम किया। साथ ही यथार्थ गोस्वामी, हर्ष, आराध्य गोस्वामी एवं आरती ने अपने-अपने भारवर्ग में कांस्य पदक प्राप्त कर विद्यालय को गौरवान्वित किया।
छात्रों की इस उपलब्धि पर विद्यालय निदेशक डॉ ओम जी एवं सह निदेशिका निधि शर्मा ने विजयी छात्र समूह का बधाई देते हुए उनका उत्साहवर्धन किया। उन्होंने कहा कि खेल चाहे कोई भी हो हमारे शरीर को स्वस्थ रखता है, साथ ही हमें अनुशासन भी सिखाता है, जो कि विद्यार्थी जीवन का मुख्य नियम है।
इस अवसर पर शिवानी वर्मा, शैतान सिंह, भारत भूषण, अशोक सैनी, आदित्य शर्मा, सुकुमार आदि मौजूद थे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments