Sunday, May 19, 2024
Homeशिक्षा जगतवीपीएस में मनाया गया नवरात्र एवं दशहरा महोत्सव

वीपीएस में मनाया गया नवरात्र एवं दशहरा महोत्सव

  • छात्र छात्राओं ने दिखाई प्रतिभा, राम मेरे आदर्श प्रतियोगिता की सहभागिता
  • परी भारद्वाज, गोपेश तिवारी और आनन्द सोनी रहे अब्बल

वृंदावन। त्योहार हमारी सामाजिक संस्कृति व अध्यात्मिक संस्कृति के परिचायक हैं। त्योहारों पर्वो या उत्सवों का मनाने का उद्देश्य प्रकृति परिवर्तन के साथ साथ घर परिवार समाज व राष्ट्र के प्रति भावना का उजागर करना है।

इसी परिकल्पना को साकार रूप देते हुए मथुरा मार्ग स्थित वृन्दावन पब्लिक स्कूल में नवरात्र व दशहरा उत्सव धूमधाम से मनाया गया। जिसमें छात्रों ने रामचरित मानस की दोहा-चौपाई को वादन के साथ प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया।

दशहरा के उपलक्ष्य में विद्यालय में ‘राम मेरे आदर्श’ नाम से एक प्रतियोगिता का आयोजन किया। जिसमें प्रतिभागियों ने राम के आदर्शमय व्यक्तित्व को दर्शाती दोहा, चौपाई, सोरठा, छन्द, कवित्त आदि पद्य मय विधाओं का सस्वर वाचन किया।


निर्णायक मण्डल की भूमिका में दिशि गोस्वामी, अंजना शर्मा व पूजा तिवारी ने परिणाम घोषित किए। प्रतियोगिता में कक्षा 9 से यदु, जाह्नवी, राधिका, मन्नु, शुभ, लविशा, कक्षा 10 से आनन्द सोनी, कक्षा 11 से आयुश गंगवार, पलक मुद्गल कक्षा 12 से गोपेश झा, गोपेश तिवारी, परी भारद्वाज ने प्रतिभाग किया। यह प्रतियोगिता सीनियर वर्ग के लिए आयोजित की गई। प्रधानाचार्य कृति शर्मा ने विजयी प्रतिभागियों को शुभकामनाएं देकर उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। विजयी प्रतिभागियों में प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान पर क्रमशः परी भारद्वाज (कक्षा 12), गोपेश तिवारी (कक्षा 12) आनन्द सोनी ने बाजी मारी। इन छात्रों ने अपनी जीत का श्रेय समस्त विद्यालय परिवार को दिया। अध्यापिका प्रियदर्शिनी आचार्य व अंजना शर्मा ने रामायण के महत्व पर प्रकाश डाला। संचालन देवांश सिंह ने किया।

इसी क्रम में प्राइमरी वर्ग व वृन्दावन नर्सरी स्कूल में नन्हे मुन्नों की जय श्रीराम, जय हनुमान की गूँज से समस्त विद्यालय प्रांगण में सकारात्मकता का संचार हुआ। नन्हे-मुन्नों ने श्रीराम, माँ जानकी भक्त हनुमान के स्वरूप में साक्षात् राम दरबार की झाँकी का अनुभव कराया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments