Saturday, July 27, 2024
Homeशिक्षा जगतविद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता

विद्यार्थी का सर्वांगीण विकास हमारी प्राथमिकता

-विद्यार्थियों को कराया नोएडा का शैक्षिक भ्रमण

वृंदावन। मथुरा मार्ग स्थित वृंदावन पब्लिक स्कूल में गुरुवार का दिन विद्यार्थियों के लिए हर्षोल्लास एवं मौज मस्ती से भरा रहा। विद्यालय द्वारा कक्षा 4 से 8 वीं तक विद्यार्थियों को नोएडा का शैक्षिक भ्रमण कराया गया। वहीं कक्षा पीजी से 3 तक के विद्यार्थियों को छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र का भ्रमण कराया गया। जहाँ बच्चों ने मौज मस्ती के साथ-साथ विभिन्न ज्ञानवर्धन एवं सामाजिक जागरुकता के प्रति ज्ञान अर्जन किया। भ्रमण की शुरुआत से ही हतोत्साहित विद्यार्थियों का जोश देखने लायक रहा। इस दौरान विद्यार्थियों को नोएडा स्थित किडजानिया इंटरैक्टिव इन्डोर थीम पार्क का भ्रमण कराया गया। जहाँ बच्चों ने बेबी ट्रेन, कैटरपिलर, मोनो साइकिल्स और जेट प्लेन आदि खेलकूदांे के मध्य जमकर मस्ती की। वहीं बाहरी भ्रमण के दौरान बच्चों को भौगोलिक एवं पुरातात्विक ज्ञानवर्धन जानकारी भी दी गई। इस दौरान विद्यार्थियों ने पिकनिक विद फन ऐक्टिविटी भी आयोजित की। जिसमें खाने-पीने के साथ-साथ विद्यार्थियों ने विभिन्न खेल-कूदों के माध्यम से भ्रमण में जमकर आनन्दलाभ लिया। इधर छोटे बच्चों के दल ने छटीकरा मार्ग स्थित अक्षयपात्र में जमकर मस्ती की। इस दौरान उन्हें अक्षयपात्र की विशाल रसोई एवं हरितमा युक्त वातावरण में ज्ञानवर्धन जानकारी दी गई।
भ्रमण में साथ रहे विद्यालय निदेशक डाॅ ओम जी ने कहा कि वृन्दावन पब्लिक स्कूल विद्यार्थी के बौद्धिक, शारीरिक, मानसिक प्रत्येक प्रकार के विकास को तत्पर है। ऐसे भ्रमण के माध्यम से विद्यार्थी पढ़ाई के साथ-साथ समाज से जुड़ी विभिन्न उपयोगी गतिविधियों से खुद को जोड़ सकते हैं। इस दौरान स्वेका राज, सपना शर्मा, शिवानी गोयल, शालू अग्रवाल, निधि गौड़, पारुल वार्ष्णेय आदि उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments