Tuesday, May 21, 2024
Homeजुर्मसोशल मीडिया पर लोगों को न्यूड करके बनाते थे शिकार

सोशल मीडिया पर लोगों को न्यूड करके बनाते थे शिकार

  • बरसाना पुलिस के हत्थे चढ़े तीन शातिर युवक
  • अबतक दर्जनों लोगों को अपना शिकार बना चुके है शातिर युवक

रिपोर्ट राघव शर्मा

बरसाना: वॉट्सएप व मैसेंजर पर वीडियो कॉल के जरिए अश्लील कॉल करके लोगों से ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को बरसाना पुलिस ने धर दबोचा। पुलिस ने तीनों शातिरों के कब्जे से तीन स्मार्ट मोबाइल, छह फर्जी आधार कार्ड सहित सिफ्ट गाड़ी बरामद की।

फेसबुक पर लड़कियों की फर्जी आईडी बनाकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे ठगी करने वाले गिरोह के तीन सदस्यों को पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कांमा रोड से धर दबोचा। पकड़े गए शातिरों ने अपने नाम आमिर निवासी लेवड़ा थाना कांमा जनपद डींग, भूरा व जुबैर निवासी उदाका थाना कांमा जनपद डींग बताया। पुलिस ने तीनों शातिरों के कब्जे से तीन स्मार्ट मोबाइल, छह फर्जी आधार कार्ड सहित शिफ्ट गाड़ी बरामद की। जानकारी देते हुए थाना प्रभारी निरीक्षक अरविंद कुमार निर्वाल ने बताया कि पकड़े गए शातिर युवक वाट्सएप व फेसबुक मैसेंजर पर लडकी बनकर लोगों को अपने जाल में फंसाकर उनसे वीडियो कॉल के मध्याम से न्यूड चैट करते थे। फिर उक्त न्यूड वीडियो का स्क्रीन शॉट लेकर उन्हें भेजते थे। जिसके बाद गिरोह का एक सदस्य साइबर क्राइम का फर्जी आधिकारी बनकर न्यूड होने वाले व्यक्ति को धमकता था। जिसके बाद ऑनलाइन उनसे ठगी करते थे। अबतक गिरोह के सदस्यों ने कई लोगों को अपना शिकार बना लिया। उक्त युवक इतने शातिर थे कि जब कोई व्यक्ति न्यूड होता था तो खुद का चेहरा हटा देते थे। फिलहाल तीनों शातिर युवकों को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments