Sunday, May 12, 2024
Homeशिक्षा जगतहैरीटेज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

हैरीटेज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय अंतर सदनीय खेलकूद प्रतियोगिता शुरू

वृन्दावन। हैरीटेज पब्लिक स्कूल में दो दिवसीय खेल कूद प्रतियोगिता का शुभारंभ मशाल जलाकर विद्यालय के संस्थापक नामदेव शर्मा द्वारा किया गया। उद्घाटन समारोह में विद्यार्थियों द्वारा दी गयी प्रस्तुतियों ने अतिथियों का मन मोह लिया। प्रतियोगिता का शुभारंभ चारों सदनों द्वारा शानदार मार्च पास्ट से किया गया।
प्रतियोगिता के पहले दिन 100 मीटर और 200 मीटर बालक व बालिका वर्ग दौड़ के हीट, 400 मीटर बालक वर्ग की रिले रेस के मुकाबले खेले गए।
विद्यालय के प्रबंध निदेशक अनुपम शर्मा ने कहा कि शिक्षा और खेल का उचित संयोजन बालकों के समग्र विकास में सहायक होता है। प्रधानाचार्य शालिनी शर्मा ने कहा कि विद्यालय का चरित्र निर्माण और देश प्रेम की भावना जगाने का विद्यालय हमेशा प्रयास करता रहेगा। प्रतियोगिता में विजयी छात्र-छात्राओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया जायेगा। खेल प्रतियोगिता में रेफरी की भूमिका देवेंद्र कुकरेती ने निभाई।
इस अवसर पर नागेन्द्र कौशिक, सीबी शर्मा, जे पी शर्मा, धर्मेन्द सिंह, डॉ. आनंद, सीमा शर्मा, दिव्या, आदि मौजूद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments