Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर कूड़े के ढेर में लगाई...

एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धज्जियां उड़ाकर कूड़े के ढेर में लगाई गई आग से निकलता प्रदूषण रहित काला धुआं।

कोसीकलां। कोसीकलां में निकासा रोड़ पर स्थित पशु पेंठ के समीप गुरुवार सुबह अज्ञात लोगों द्वारा प्रशासन की अनदेखी के कारण एनजीटी के आदेशों को दरकिनार कर कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई।
वहीं विकराल आग से निकलते प्रदूषण रहित काले धुआं के गुब्बारों से आसमान काला हो गया।
कोसीकलां के निकासा रोड़ पर कूड़े के ढेर में लगी आग से प्रदूषण रहित काले धुआं के बीच से बमुश्किल राहगीरों को निकलने पर मजबूर होना पड़ा।
वहीं प्रशासन की अनदेखी के कारण कोसीकलां के निकासा रोड़ पर स्थित पशु पेंठ के समीप अज्ञात लोगों द्वारा एनजीटी के आदेशों की किस तरह से धब्बजियां उड़ाई जा रही हैं यह आप खुद इस विडियो में देख सकते हैं।
निकासा रोड़ पर गुरुवार को एनजीटी के आदेशों की खुलेआम धब्बजियां उड़ा कर कूड़े के ढेर में आग लगा दी गई।
जिससे वातावरण में प्रदूषण फैलाने के साथ ही साथ बिमारी को न्योता दिया जा रहा है। लेकिन प्रशासन को इसकी खबर तक नहीं लगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments