Monday, April 29, 2024
Homeन्यूज़प्रेस नोट यातायात डायवर्जन

प्रेस नोट यातायात डायवर्जन

प्रत्येक वर्ष की भांति आगामी त्यौहार महाशिवरात्रि को दृष्टिगत रखते हुए दिनांक 07.03.2024 से प्रातः 08.00 बजे से दिनांक 08.03.2024 को समय रात्रि 10.00 बजे तक यातायात व्यवस्था को सुगम एवं सुचारू रूप से चालाये जाने हेतु निम्न स्थानो पर वैरियर लगाकर डायवर्जन किया जायेगाः-

1.गोवर्धन चौराहा एवं मण्डी चौराहा से भूतेश्वर की ओऱ तथा थाना हाइवे कट से धौली प्याऊ की ओर एवं पुराना आरटीओ कट से शहर की ओऱ सभी प्रकार के कामर्शियल /भारी वाहन रोडवेज बसे, ट्रैक्टर को शहर की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे । रोडवेज बसे मालगोदाम रोड होकर बस स्टेड तक जा सकेगी तथा उसी रास्ते से वापस आ सकेगी ।
2.गोवर्धन चौराहा एवं मंण्डी चौराहा से ऑटो / ई-रिक्शा भूतेश्वर की ओर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
3.मसानी चौराहा से भूतेश्वर की तरफ सभी प्रकार के कोमर्शियल तथा भारी वाहन नगर निगम की वसे, ट्रैक्टर , ऑटो / ई-रिक्शा आदि प्रतिबन्धित रहेगे ।
4.नये बस अड्डे से भूतेश्वर की ओर आने वाली रोडवेज व नगर निगम की बसे भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगी । ये सभी बसे मालगोदाम होकर अपने गनतव्य को जा सकेगी ।
5.स्टेट बैक चौराहा से सभी प्रकार के कॉमर्शियल /भारी वाहनो ट्रैक्टर , बडे टैम्पो / ई-रिक्शा आदि भूतेश्वर की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
6.कृष्णापुरी से सभी प्रकार के कोमर्शियल / भारी वाहनो को होलीगेट तथा टैंक चौराहा की तरफ पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
7.लक्ष्मी नगर से एन0सी0सी0 तिराहा की ओर सभी प्रकार के कोमर्शियल / भारी वाहनो को पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगे ।
8.टैक चौराहा से स्टेट बैक की ओर सभी प्रकार के कोमर्शियल /भारी वाहन ट्रैक्टर आदि पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9.गोकुल बैराज मोड से टैक चौराहा की ओर सभी प्रकार के कॉमर्शियल / भारी वाहन ट्रैक्टर , बसे आदि को पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
10.गोकुल बैराज मोड से अलीगढ हाथरस को जाने वाले भारी वाहन लक्ष्मीनगर तिराहा की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे यह वाहन गौशाला मोंड से महावन वल्देव, सादाबाद होते हुए अपने गन्तव्य को जा सकेगे ।
11.राया कट यमुना एक्सप्रेस-वे से मथुरा शहर की ओर सभी प्रकार के भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
12.बिचपुरी चौकी से मथुरा शहर की ओर सभी प्रकार भारी वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।

नोटः- फायर सर्बिस तथा एम्बूलेन्स जैसे आपात कालीन वाहनो को सभी प्रतिबन्धो से मुक्त रखा जायेगा ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments