Sunday, April 28, 2024
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)ब्रज की होलीश्रद्धालुओं से खचाखच भरा लाडिली जी मंदिर

श्रद्धालुओं से खचाखच भरा लाडिली जी मंदिर

बरसाना: लठामार रंगीली होली से पहले बरसाना में श्रद्धालुओं का हुजूम उमड़ पड़ा। अबीर गुलाल में सराबोर श्रद्धालु मस्ती में डूबे नजर आ रहे है वहीं मंदिर परिसर व सफेद छतरी श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ दिखाई दिया

हाल ही में बरसाना में लड्डू होली व लठामार होली का आयोजन चिहोना हे जिसमें देश विदेश के लाखों श्रद्धालु भी भाग लेंगे। बरसाना में श्रद्धालु इस कदर उमड़े कि कोई मेला हो। लाडिली जी मंदिर परिसर से लेकर सिंघपौर तथा सफेद छतरी पर श्रद्धालुओं से खचाखच भरा हुआ था। होली के रसियाओं पर श्रद्धालु थिरकते नजर आ रहे थे। तो वहीं बृषभान दुलारी भी अपने कान्हा के साथ जगमोहन में विराजमान होकर भक्तों को दर्शन दे रही थी। वहीं भक्त भी आराध्य के दर्शन पाकर आंनद से झूम रहे थे। इस दौरान अबीर गुलाल में सराबोर श्रद्धालु एक दूसरे को गुलाल लगा रहे थे तो राधा का आंगन भी मस्ती से झूम रहा था। सेवायत नत्तो गोस्वामी ने बताया कि बरसाना में होली की मस्ती धुलेंडी के दिन तक चलेगी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments