Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़डायवर्जन प्लान

डायवर्जन प्लान



दिनांक 27.3.2024 को माननीय मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ जी उत्तर प्रदेश के कार्यक्रम के अवसर पर यातायात व्यवस्था को सुदृढ एवं सुगम बनाए जाने हेतु समय 07:00 बजे से कार्यक्रम समाप्ति तक जनपद मथुरा के मथुरा गोवर्धन रोड, गोवर्धन चौराहा , गोकुल रेस्टोरेन्ट , मसानी चौराहा तथा श्री कृष्ण जन्मभूमि की यातायात व्यवस्था तथा डायवर्जन प्लान निम्नवत रहेगा ।
1)मथुरा से गोवर्धन की ओर जाने वाले भारी/ कमर्शियल वाहन गोवर्धन चौराहे से गोवर्धन की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
2)मथुरा से गोवर्धन की ओर जाने वाले भारी/ कमर्शियल वाहन मण्डी चौराहे से पाली खेड़ा चौराहा ( मथुरा सौख रोड़ ) से गिरधरपुर से शिवासा तिराहा (मथुरा गोवर्धन रोड़ ) से व सौख तथा छटीकरा राल तिराहा होते हुए गोवर्धन को जा सकेगे ।
3)कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा से गोवर्धन चौराहे की ओर रोडवेज बसे /कमर्शियल वाहन गोवर्धन चौराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
4)कृष्णा नगर बिजलीघर तिराहा से गोवर्धन चौराहा की ओर आने वाली रोडवेज बसे / कमर्शियल वाहन बिजली घर तिराहा से मण्डी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगें ।
5)गोवर्धन से मथुरा की ओर आने वाले भारी / कमर्शियल वाहन शिवासा तिराहा ( मथुरा गोवर्धन रोड़ ) से गोवर्धन चौराहे की ओर पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेंगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
6)गोवर्धन से मथुरा की ओर आने वाले भारी/ कमर्शियल वाहन शिवासा तिराहा ( मथुरा गोवर्धन रोड़ ) से गिरधरपुर से पाली खेड़ा चौराहा ( मथुरा सौखं रोड़ ) से मण्डी चौराहा होते हुए अपने गंतव्य को जा सकेगा ।
7)सौ सैय्या वृन्दावन से मसानी चौराहा की ओर आने वाले भारी / कमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगें ।
8)वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय गोकरन / गीता आश्रम तिराहा वृन्दावन रोड से मसानी चौराहा की ओर सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
9)वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय मसानी चौराहे से डीग गेट / श्री कृष्ण जन्मभूमि की ओर आने-जाने वाले सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
10)गोकुल रेस्टोरेन्ट से मसानी चौराहे की ओर तथा मसानी चौराहा से गोकुल रेस्टोरेन्ट की ओर भारी / कमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
11)नयति हॉस्पिटल एनएच-19 से गोकुल रेस्टोरेन्ट सर्विस रोड पर भारी व कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
12)यादव चौराहा से रूपम सिनेमा तिराहा की ओर तथा रूपम सिनेमा तिराहा से यादव चौराहा की ओर बसे / कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
13)भूतेश्वर तिराहा से डींग गेट , मसानी चौराहा की ओर कॉमर्शियल वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे तथा वी0आई0पी0 मूवमेन्ट के समय सभी प्रकार के वाहन पूर्णतः प्रतिबन्धित रहेगे ।
नोट- इसके अतिरिक्त आकस्मिक सेवाओं से जुडे हुए समस्त वाहन एम्बूलेन्स/फायर सर्विस आदि उपरोक्त प्रतिबन्धो से मुक्त रहेगे ।
पार्किंग व्यवस्थाः-
1.फरह तथा सौख की ओर से आने वाले समस्त वाहन तथा गोवर्धन की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ की बसे / वाहन सिवासा तिराहा मथुरा गोवर्धन रोड से पालीखेडा चौराहा ( मथुरा सौंख रोड ) से मण्डी चौराहा होते हुए ईंट मण्डी-02 (श्रीजी मार्बल्स से मण्डी चौराहा की ओर ) में तथा आवश्यकता पडने पर मण्डी परिसर में भी खडे किये जायेगे ।
2.छाता कोसी की ओर से कार्यक्रम में भाग लेने वाले कार्यकर्ताओ की बसे और वाहन मण्डी चौराहा से यूटर्न लेकर मण्डी चौराहा से गोवर्धन चौराहा की ओर सर्विस रोड पर ईंट मण्डी – 02 (श्रीजी मार्बल्स से मण्डी चौराहा की ओर) में खडे किये जायेगे ।
3.कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले वीआईपी महानुभावो तथा सरकारी कर्मचारियों के वाहन मण्डी चौराहा से गोवर्धन चौराहा की ओर सर्विस रोड पर ईंट मण्डी-01 (श्रीजी मार्बल्स के पास ) पार्क किये जायेगे ।
4.गोवर्धन की ओऱ से कार्यक्रम में प्रतिभाग करने वाले कार्यकर्ताओ के छोटे वाहन तथा सरकारी कर्मचारियो के वाहन गोवर्धन चौराहे के पास कृष्ण कुमार शर्मा उर्फ मुन्ना भाई के प्लाट में खडे किये जायेगे ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments