Saturday, April 27, 2024
Homeन्यूज़थाना कार्यालय में घुसकर ऑनडयूटी सीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ गाली...

थाना कार्यालय में घुसकर ऑनडयूटी सीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, वर्दी फाड देने व नेम प्लेट तोड देने पर मुकदमा दर्ज

श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन में थाना सुरीर जिला मथुरा पुलिस द्वारा दिनांक 26.03.2024 को थाना कार्यालय में घुसकर आनडयूटी सीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ गाली गलौज, मारपीट, जान से मारने की धमकी, वर्दी फाड देने व नेम प्लेट तोड देने इत्यादि की घटना में शामिल अभियुक्तगण सम्बन्धित मु0अ0स0 77/2024 धारा 147/323/332/427/353/504/506/352 भादविके अभियोग में नामजद अभि0गण को मौके पर ही किया गिरफ्तार।
श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक मथुरा के निर्देशन के आदेशानुसार अपराध एंव अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में अपर पुलिस अधीक्षक ग्रामीण व अपर पुलिस अधीक्षक अपराध के कुशल निर्देशन व क्षेत्राधिकारी महोदय मांट के निकट पर्यवेक्षण में प्र0नि0 श्री संजीव कान्त मिश्र थाना सुरीर जनपद मथुरा के नेतृत्व में दिनांक 26.03.2024 को थाना कार्यालय में घुसकर अभि0गण . लोकेश ठाकुर पुत्र सुम्मन सिंह निवासी डडीसरा थाना सुरीर मथुरा, 2. नकुल पुत्र विजय सिंह नि0 परसौतीगढी 3.गौरव पुत्र जगदीश नि0 डडीसरा 4. रवि पुत्र राजन नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर जनपद मथुरा द्वारा आनडयूटी तैनात सीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ अभियुक्तगणों द्वारा एक राय मशवरा होकर सरकारी कार्यसरकार में बाधा डालते हुये गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में पहने कडा व लोहे के पंच व लात घूसों से हमला कर दिया एवं वर्दी फाड दी एवं नेम प्लेट तोड दी जिस सम्बन्ध में तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77/2024 धारा 147/332/427/353/504/352/506 भादवि0 बनाम लोकेश आदि 5 नफर पंजीकृत किया गया था। अभि0गण उपरोक्त को मौके पर ही गिरफ्तार किया गया तथा एक अभि0 राजू पुत्र लालसिंह नि0 डडीसरा थाना सुरीर जिला मथुरा मौके से फरार हो गया तथा अभि0 उपरोक्त का मेडिकल परीक्षण कराया गया तो उक्त अभि0गण द्वारा शराब के नशे (शराब पीने की) की पुष्टि हुई। उक्त अभि0गण के विरुद्ध विधिक कार्यवाही की जा रही है।

घटना का संक्षिप्त विवरणः-
श्रीमान जी दिनांक 26/03/2024 को सीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा के साथ अभियुक्तगणों द्वारा एक राय मशवरा होकर सरकारी कार्यसरकार में बाधा डालते हुये गाली गलौज करना व जान से मारने की धमकी देते हुये हाथ में पहने कडा व लोहे के पंच व लात घूसों से हमला कर देना एवं वर्दी फाड देना एव नेम प्लेट तोड देने के सम्बन्ध मेंसीसी 2142 लक्ष्मीकान्त शर्मा पुत्र श्री चन्द्रदत्त शर्मा नि0 ग्राम विचौला थाना खुर्जा देहात जनपद बुलन्दशहर हाल तैनाती थाना सुरीर जनपद मथुरा की तहरीर के आधार पर थाना हाजा पर मु0अ0सं0 77/2024 धारा 147/332/427/353/504/352/506 भादवि0 बनाम 1. लोकेश ठाकुर पुत्र सुम्मन सिंह निवासी डडीसरा थाना सुरीर मथुरा, 2. नकुल पुत्र विजय सिंह नि0 परसौतीगढी 3.गौरव पुत्र जगदीश नि0 डडीसरा 4. रवि पुत्र राजन नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर जनपद मथुरा व 01 अज्ञात व्यक्ति के विरूद्ध अभियोग पंजीकृत किया गया था।

  1. गिरफ्तार अभियुक्तगण के नाम-
  2. लोकेश ठाकुर पुत्र सुम्मन सिंह निवासी डडीसरा थाना सुरीर मथुरा ।
  3. नकुल पुत्र विजय सिंह नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा ।
    3.गौरव पुत्र जगदीश नि0 डडीसरा थाना सुरीर मथुरा ।
  4. रवि पुत्र राजन नि0 परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा
  5. गिरफ्तारी का स्थान व दिनांक व समयः-
    स्थान- अभि0गण उपरोक्त को थाना कार्यालय में ही मौके पर गिरफ्तार किया गया।
    दिनांक-26.03.2024 समय- 22.50 बजे।
    3.बरामदगी का विवरण-तीन लोहे के पंच, एक कडा लोहे का व तीन अदद मोबाईल व एक कार बिना नम्बर चेसिस नम्बर MALBH512LPM280058
    अभि0 01. लोकेश ठाकुर पुत्र सुम्मन सिंह निवासी ग्राम डडीसरा थाना सुरीर मथुरा ………. एक लोहे का पंच व एक एप्पल का फोन बरामद हुआ
    अभि0 02. नकुल पुत्र विजय सिंह निवासी परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा …….एक पंच लोहा व एक रेडमी फोन बरामद हुआ
    अभि0 03. गौरव पुत्र जगदीश निवासी डडीसरा थाना सुरीर मथुरा ……… एक लोहे का पंच बरामद
    अभि0 04. रवि पुत्र राजन निवासी परसौतीगढी थाना सुरीर मथुरा……. एक कडा लोहा व एक मोबाइल वीवो बरामद हुआ
    4.गिरफ्तार करने वाली टीम-
  6. प्र0नि0 श्री संजीव कान्त मिश्र थाना सुरीर जिला मथुरा
  7. उ0नि0 श्री अमित कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा।
  8. है0का0 223 अजयपाल कुमार थाना सुरीर जिला मथुरा।
  9. का0 1193 विशाल तेवतिया थाना सुरीर जिला मथुरा।
  10. का0 1698 पवन किशोर थाना सुरीर जिला मथुरा।
RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments