Thursday, May 16, 2024
Homeन्यूज़मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला मथुरा का पहला जी.आई. टैग

मथुरा के प्रसिद्ध सांझी क्राफ्ट को मिला मथुरा का पहला जी.आई. टैग

सांझी – सांझ, सज्जा, सजावत तथा राधारानी प्रेम का प्रतीत सांझी को भारत सरकार द्वारा जी.आई. टैग प्रदान किया गया। पुष्टीमार्गीय व बल्लभ कुल से सम्बन्धित कला जो राधा कृष्ण के प्रेम तथा लीलाओं का प्रतीक हैं। अधिक प्रयासों से तथा कला के प्रति अपने प्रेम से मोहन वर्मा एवं उनके परिवार की लगन आज सांझी को अपने एक नये रूप की तरफ परिवर्तित कर चुकी हैं। जिस तरह से ब्रज की होली प्रसिद्ध है, उसी तरह सांझी भी ब्रज की एक प्राचीनतम कलाओं में अपना एक स्थान प्राप्त कर चुकी हैं। हम सभी ब्रजवासियों को इस कला के प्रचार प्रसार में अभिनंदन करते है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments