Tuesday, November 12, 2024
Homeजुर्मछाता पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में भैंस चोरी करने...

छाता पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में भैंस चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों को गिरफतार किया

थाना छाता पुलिस व स्वाट टीम की संयुक्त कार्यवाही में थाना छाता क्षेत्रान्तर्गत भैंस चोरी करने वाले गिरोह के बदमाशों/अभियुक्तों को पिलहोरा बंबा के पास से दौराने पुलिस मुठभेड़ एक बोलेरो पिकअप गाड़ी, भैंस बिक्री के 49,000 रू0 व 02 अवैध शस्त्र .315 बोर मय कारतूस के गिरफ्तार किया गया । दौराने पुलिस मुठभेड़ एक अभियुक्त अशफाक हुआ घायल । घायल अभियुक्त को उपचार हेतु अस्पताल भेजा गया ।

गिरफ्तार अभियुक्तगण का नाम व पता—
1-अशफाक पुत्र इदरीश निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा (घायल)
2- हरिशंकर उर्फ हिटलर पुत्र कन्हैयालाल निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा
3- अनिल पुत्र बलवीर निवासी कस्बा छाता थाना छाता जनपद मथुरा

बरामदगी—
1-एक बोलेरो पिकअप गाड़ी
2-भैंस बिक्री के 49,000 रू0
3-02 अवैध शस्त्र .315 बोर मय कारतूस

नोट- अभियुक्तगण के आपराधिक इतिहास के बारे में जानकारी की जा रही है ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments