Friday, September 13, 2024
HomeUncategorizedजीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश, 01...

जीआरपी मथुरा जंक्शन द्वारा घटना घटित करने वाले अपराधियों का पर्दाफाश, 01 अभियुक्त गिरफ्तार, जिसके कब्जे से 01 मोबाइल फोन बरामद।

पुलिसअधीक्षक रेलवे / उपाधीक्षक रेलवे, सर्किल आगरा के निकट पर्यवेक्षण में थानाध्यक्ष जीआरपी मथुरा जंक्शन के कुशल नेतृत्व में गठित टीम द्वारा ट्रेनों व स्टेशनों पर आपराधिक घटनाओं की रोकथाम एवं अवैध तस्करी की रोकथाम हेतु सघन चैकिंग अभियान के दौरान मुखबिर खास की सूचना पर दिनांक 21.07.2024 समय 14.45 बजे प्लेट फार्म न0-09/10 पर आगरा साइड टीन सेड के पास, रेलवे स्टेशन मथुरा जं० वहद थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन पर घटना घटित करने वाला 01 नफर अभियुक्त गिरफ्तार किया गया, जिसके कब्जे से 01 अदद मोबाइल फोन बरामद किया गया।

नाम व पता गिरफ्तार अभियुक्त

अशोक कुमार पुत्र रामसहोदर नि० ग्राम खालेशहर गढ़ वाँगर थाना मुसानगर जिला कानपुर देहात उम्र करीब 50 वर्ष

बरामदगी का विवरण
अभियुक्त के कब्जे से एक अदद मो० फोन सैमसंग M 21 IMEI (1) 354984115792324 (2) 354985115792321 बरामद होना। जिसकी कीमत करीब 10,000 रूपये है।

अनावरित अभियोग

मु0अ0सं0 474/2023 धारा 379,411 भादवि थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

पूँछताछ विवरण

पूछताछ करने पर गिरफ्तार अभियुक्त द्वारा बताया कि रेलवे स्टेशन मथुरा जंक्शन पर यात्रियों का मोबाइल फोन व सामान चोरी कर, अपनी जरूरतें पूरी करने के लिए बेच देता हूँ।

आपराधिक इतिहास

  1. 48/23 धारा 380,411 भादवि थाना जीआरपी झाँसी
  2. 23/24 धारा 25,4 आयुध अधि०, धारा 102,41 सीआरपीसी, धारा 414 भादवि थाना वृन्दावन मथुरा।

गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम

1- उ0नि0 श्री सोनू शर्मा थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन।

2- है0का0 1418 राजीव थाना जीआरपी मथुरा जंक्शन ।

3- है0का0 अजयपाल मीनी थाना आरपीएफ मथुरा जंक्शन।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments