Sunday, December 8, 2024
Homeन्यूज़उ. प्र. तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज मण्डल दर्शन यात्रा के...

उ. प्र. तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज मण्डल दर्शन यात्रा के क्रम में भक्त व्रंदो को कृष्ण- जन्मभूमि के दर्शन पूजन के उपरांत ब्रज के बहुमुखी विकास में यथाशक्ति योगदान हेतु संकल्प कराया

उ. प्र. तीर्थ विकास परिषद द्वारा आयोजित ब्रज मण्डल दर्शन यात्रा के क्रम में आज राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ के सह सरकार्यवाह कृष्णगोपाल जी व अखिल भारतीय सम्पर्क प्रमुख रामलाल जी ने अपने साथ आए भक्त व्रंदो को कृष्ण- जन्मभूमि के दर्शन पूजन के उपरांत ब्रज के बहुमुखी विकास में यथाशक्ति योगदान हेतु संकल्प कराया ।
इससे पूर्व ब्रजभूमि की सेवा हेतु संकल्पित दल के गोविन्द द्वार पहुंचने पर संस्थान के वरिष्ठ सदस्य व हिंदूवादी नेता गोपेश्वरनाथ चतुर्वेदी, विनोद बनर्जी , सचिव कपिल शर्मा व विजय बहादुर सिंह आदि ने सभी आगंतुकों का पीताम्बरी पटुका पहिना कर स्वागत किया । दर्शन उपरान्त सभी आगंतुकों को जन्मभूमि पर मंदिरों के निर्माण , ध्वंस व पुनर्निर्माण के क्रम व कानूनी लड़ाई के सम्बन्ध में अद्योपंत जानकारी श्री चतुर्वेदी ने प्रदान की । इस अवसर पर ब्रज तीर्थ विकास परिषद के उपाध्यक्ष शैलजाकांत मिश्र, मुख्य अधिशाषी श्याम बहादुर सिंह, पुलिस अधीक्षक नगर अरविन्द कुमार पुलिस अधीक्षक सुरक्षा बी बी चौरसिया, अवर अभियंता सर्वेश गुप्ता, नवीन मित्तल, डा के के कानोडिया, सत्यप्रकाश मंगल, विभोर , उमेश शर्मा, अशोक भाटिया, राजेश पारीक आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही ।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments