Friday, September 13, 2024
Homeशिक्षा जगतशिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ : डॉ अंजू सूद

शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ : डॉ अंजू सूद

  • हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महान शिक्षाविद् और राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन को किया याद
  • शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट कर मनाया शिक्षक दिवस

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में महान शिक्षाविद् और भारत के दूसरे राष्ट्रपति डॉ. सर्वपल्ली राधाकृष्णन की जयंती को शिक्षक दिवस के रूप में मनाया गया। इस अवसर पर छात्राओं ने एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया, जिसमें शिक्षकों के प्रति आभार प्रकट करने के लिए रोली, तिलक लगा व रक्षा सूत्र बांध कर सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ दीं और उनके मार्गदर्शन के लिए धन्यवाद कहा।
प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने बताया कि शिक्षक समाज का सबसे महत्वपूर्ण स्तंभ होते हैं, क्योंकि वे छात्रों का न केवल बौद्धिक विकास करते हैं, बल्कि उनमें नैतिक और सामाजिक मूल्यों का संचार भी करते हैं।
कहा कि शिक्षक दिवस हमें यह याद दिलाता है कि एक शिक्षक न केवल ज्ञान का स्रोत होता है, बल्कि एक प्रेरणा स्रोत भी होता है, जो अपने विद्यार्थियों को भविष्य की चुनौतियों का सामना करने के लिए तैयार करता है।
कक्षा 11वीं और 12वीं की छात्राओं में सभी शिक्षक वृंद का विभिन्न क्रियाकलाप व खेल आयोजित कर मनोरंजन किया। विद्यालय की प्रधानमंत्री मुस्कान राघव, न्यायाधीश राधा गोस्वामी, रांची गौतम, रुचि सिंह, अक्षिता, हर्षिता चौधरी ने आचार्या नीलम शर्मा के निर्देशन में कार्यक्रम का संचालन किया। खुशी, वर्षा, फ्राशी, तबाना, निकिता, आन्या, प्रचिता आदि ने गुरु स्तुति व लोक नृत्य प्रस्तुत कर सबको आनंदित कर दिया। मनस्वी, श्रुति, अंशिका, पावनी, नंदिनी, धानी ने भाषण व कविता के माध्यम से अपने मनोभावों को व्यक्त किया।
इस अवसर पर विद्यालय प्रबन्ध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, बाँके बिहारी शर्मा, विश्वनाथ अग्रवाल, रेखा माहेश्वरी, उमेश चंद शर्मा, मंयक मृणाल, महेश अग्रवाल आदि ने शिक्षकों को शिक्षक दिवस की हार्दिक शुभकामनाएँ दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments