16 बटालियन सीआरपीएफ मथुरा द्वारा नितिन कुमार, कमाण्डेन्ट 16 बटालियन सीआरपीएफ के दिशा निर्देशन में दिनाँक 14 सितम्बर 2024 से 02 अक्टूबर 2024 तक ”स्वच्छता ही सेवा“ अभियान के अर्न्तगत दिनाँक 20 सितम्बर 2024 को ”पुलिस मॉर्डन सीनियर सेकन्डरी स्कूल, मथुरा“ में स्वच्छता पर निबन्ध लेखन, चित्रकला एवं प्रश्नोत्तरी प्रतियोगिता कार्यक्रम का आयोजन विधार्थियों के मध्य कराया गया। इस अवसर पर ए/16वीं वाहिनी सीआरपीएफ के द्वारा विजेता विधार्थियों को प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय विजेता पुरुस्कार प्रदान किये गये एवं सभी विधार्थियों को पठन/लेखन सामग्री इत्यादि भी वितरित किया गया। उपस्थित विधार्थियों को साफ-सफाई एवं स्वच्छता के लिए प्रेरित किया एवं उसके महत्व के बारे में भी बताया गया। इस अवसर पर ए/16 वीं वाहिनी सीआरपीएफ के समवाय अधिकारी एवं स्कूल के प्रधानाचार्य, शिक्षकगण एवं विधाार्थियों के साथ-साथ सीआरपीएफ के अन्य कार्मिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे।
- Advertisment -