हाथरस। हाथरस कांड की पीड़िता के पिता की तबीयत मंगलवार सुबह अचानक बिगड़ गई है। पता चला है कि पिता ने खराब तबियत के बावजूद अस्पताल जाने से इनकार कर दिया है। मामले की सूचना जिला प्रशासन को हुई तो स्वास्थ्य विभाग से खुद सीएमओ पीड़िता के गांव रवाना हुए। उन्होंने कहा कि वह खुद जाकर पीड़िता के पिता को इलाज के लिए मनाएंगे।
सीएमओ बृजेश राठौड़ ने कहा कि सूचना मिली है कि पीड़िता के पिता बीमार हैं। उनका ब्लड प्रेशर हाई है। मैं जा रहा हूं, देखता हूं। सीएमओ ने बताया कि पीड़िता के पिता हॉस्पिटल जाने को तैयार नहीं हैं। कह रहे हैं कुछ और दिक्कतें भी हैं। हम गांव जा रहे हैं। गांव पहुंचकर मैं खुद उनसे बात करूंगा। सीएमओ ने कहा कि हम उन्हें जिला चिकित्सालय लेकर जाएंगे, जो इलाज हम कर पाएंगे करेंगे, अगर जरूरी हुआ तो लेकर जाएंगे।
न्याय मिलने तक अस्थि विसर्जन नहीं
इससे पहले हाथरस केस में पीड़ित परिवार के लोग इलाहाबाद हाईकोर्ट की लखनऊ बेंच के समक्ष पेश होकर सोमवार देर रात वापस घर लौट गए। घर लौटने के बाद पीड़ित परिवार ने कहा कि जब तक उन्हें न्याय नहीं मिल जाता, तब तक वह अपनी बेटी की अस्थियों का विसर्जन नहीं करेंगे। उन्होंने कहा कि हमने अदालत के सामने इस मुद्दे को उठाया है कि मेरी बेटी के शव को बिना हमसे इजाजत लिए ही जला दिया गया।