Thursday, September 18, 2025
Homeजुर्मऑन लाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 शातिर ठग गिरफ्तार, 1.56...

ऑन लाइन ठगी करने वाले गिरोह के 6 शातिर ठग गिरफ्तार, 1.56 लाख, हथियार बरामद

मथुरा। गोवर्धन पुलिस ने साइबर सैल के सहयोग से ऑन लाइन ठगी करने वाले गैंग का भंडाफोड़ किया है। पुलिस ने 6 शातिर ठगों को गिरफ्तार किया है। इनके कब्जे से डेढ लाख रुपए, 5 तमंचा, कारतूस, 5 मल्टीमीडिया मोबाइल बरामद किए हैं। इन ठगों का मथुरा सहित यूपी के कई शहरों में गैंग सक्रीय था। जो कि पेटीएम, गूगल पे, फेसबुक और एटीएम कार्ड की हेराफेरी कर लोगों के बैंक अकाउंटों को खाली कर देते थे।


पुलिस अधीक्षक ग्रामीण श्रीश चंद ने बताया कि थाना गोवर्धन पुलिस और साइबर सैल की संयुक्त कार्यवाही के दौरान ऑन लाइन ठगी करने वाले शातिर ठग न सिर्फ मथुरा में बल्कि हाथरस, मुरादाबाद ,बुलन्दशहर, बल्लभगढ, फरीदाबाद जनपदों में फर्जी मोबाइल सिमों से धोखाधडी कर लोगों को ठगी का शिकार बनाते थे। पुलिस ने ऐसे छह ठगों को शनिवार को गांव गाठौली के पास देवसेरस रोड पर कनुवा बाबा तिराहे से गिरफ्तार कर लिया है।

गिरफ्तार किए गए अन्तर्राज्यीय शातिर ठग

  1. जाफर पुत्र इस्लाम निवासी खेडा बासौली थाना कैथवाडा जिला भरतपुर राजस्थान
  2. शाबिर पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गाँव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान
  3. साबू पुत्र बबली निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल निवासी गाँव अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान
  4. राहुल पुत्र जाकिर निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन
  5. अकरम पुत्र मजीद निवासी दौलतपुर थाना गोवर्धन
  6. साहवदीन पुत्र बशीरा निवासी देवसेरस थाना गोवर्धन हाल नि. अंगरावली थाना कामा जिला भरतपुर राजस्थान


शातिर ठगों के पास से पुलिस ने ये बरामद किया

5 अवैध तमंचा, 5 मोबाइल फोन, 1 लाख 56 हजार रुपए

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments