Sunday, May 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़जीएलए के प्रबंधन संकाय में विशेषज्ञों ने शोध-विधाओं पर की चर्चा

जीएलए के प्रबंधन संकाय में विशेषज्ञों ने शोध-विधाओं पर की चर्चा

मथुरा। जीएलए विश्वविद्यालय के प्रबंधन संकाय द्वारा ‘एनालिटिक्स फॉर बिजनेस रिसर्च‘ विषय पर छह दिवसीय एफडीपी का आयोजन किया गया। जिसमें देश-विदेश के विभिन्न संस्थानों से शिक्षक-शिक्षिकाओं और शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।

विशेषज्ञ डॉ. अनीसिया शर्मा एवं डॉ. विवेक अग्रवाल ने बिजनेस रिसर्च से जुड़े विभिन्न महत्वपूर्ण बिन्दुओं पर विस्तार से चर्चा करते हुए उसके प्रकार, मूलभूत आवश्यकताओं, महत्व एवं तकनीकी पहलुओं पर प्रकाश डाला। डॉ.शर्मा ने शोधकार्य के दौरान ध्यान रखने योग्य आवश्यक बातें, प्रश्नावली की तैयारी एवं महत्वपूर्ण तकनीकी पक्ष, शोध के आधार पर उचित वैज्ञानिक तकनीक का चुनाव जैसे कई महत्वपूर्ण विषयों पर विभिन्न सत्रों के दौरान चर्चा-परिचर्चा की। डॉ. अग्रवाल द्वारा शोधकार्य में इंटरप्रेटिव स्ट्रक्चर मॉडलिंग, एनालिटिकल हेरारकियल प्रोसेस, टॉप्सिस, डेमाटेल जैसी विधाओं के प्रयोग से जुड़े विभिन्न पक्षों को प्रेक्टिस सेशन के माध्यम से विस्तार से समझाया।

इन संस्थानों के शिक्षक एवं शोधार्थियों ने भाग लिया

एफडीपी संयोजक प्रो. कन्हैया सिंह ने जानकारी देते हुए कहा कि इस आयोजन के दौरान पोखरा विश्वविद्यालय (नेपाल), क्वालिटी कॉग्निशन, वीआईटी, बीआईटी, ट्रिपल आईटी एम, वनस्थली, गुजरात विश्वविद्यालय, हरियाणा विश्वविद्यालय, कुमायूं विश्वविद्यालय, टीएमयू आदि समेत विभिन्न संस्थानों से शिक्षक-शिक्षिकाओं एवं शोधार्थियों ने प्रतिभाग किया।

अकादमिक शोधकार्यों को बढ़ावा देने के लिए जीएलए प्रयासरत

प्रबंधन संकाय विभागाध्यक्ष (स्नातकोत्तर) प्रो. विकास त्रिपाठी ने कहा कि गुणवत्ता युक्त अकादमिक शोधकार्यों को बढ़ावा देने के लिए जीएलए निरंतर प्रयासरत है। उन्होंने जानकारी दी कि इससे पूर्व विभाग द्वारा बेसिक्स ऑफ एप्लाइड डाटा एनालिसिस फॉर मैनेजमेंट विषय पर छह दिवसीय ऑनलाइन एफडीपी का आयोजन किया गया था, जिसमें डॉ. अंकित सक्सेना व डॉ. उत्कल खंडेलवाल द्वारा अकादमिक शोध से जुड़ी कई महत्वपूर्ण तकनीकों के प्रयोग से जुड़ी जानकारी देश-विदेश से एफडीपी में जुड़े प्रतिभागियों संग साझा की गयीं।

विश्वविद्यालय के प्रतिकुलपति एवं प्रबंधन संकाय निदेशक प्रो. आनंद मोहन अग्रवाल ने एफडीपी के सफल आयोजन पर आयोजन समिति एवं विषय विशेषज्ञों को बधाई दी। उन्होंने कहा कि इस प्रकार के आयोजन निरंतर करवाये जाते रहेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments