Monday, May 20, 2024
Homeशिक्षा जगतयूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल परीक्षा 10 और इंटर परीक्षा 12 मई...

यूपी बोर्ड परीक्षा की हाईस्कूल परीक्षा 10 और इंटर परीक्षा 12 मई से, यहां देखें स्कीम


लखनऊ। यूपी बोर्ड परीक्षा की तारीखों का एलान प्रदेश के उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने हाल ही में किया है। यूपी बोर्ड की हाई स्कूल और इंटरमीडिएट की परीक्षाएं 24 अप्रैल से शुरू होंगी। हाईस्कूल की परीक्षा 10 मई और इंटर की परीक्षाएं 12 मई तक चलेंगी। हाईस्कूल की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 छात्र परीक्षा में बैठेंगे।

परीक्षा में 56 लाख से अधिक परीक्षार्थी होंगे शामिल

इस बार हाईस्कूल की परीक्षा में 29 लाख 94 हजार 312 परीक्षार्थियों के शामिल होने की संभावना है वहीं इंटरमीडिएट में लगभग 26 लाख 9 हजार 501 परीक्षार्थी शामिल होंगे इस तरह यूपी बोर्ड की परीक्षा में कुल 56 लाख 3 हज़ार 813 परीक्षार्थी शामिल होंगे।

उप मुख्यमंत्री ने यह भी जानकारी दी की वर्ष 2021 की हाईस्कूल परीक्षा में 16,74,022 बालक तथा 13,20,290 बालिकाएं कुल 29,94,312 परीक्षार्थी एवं इण्टरमीडिएट की बोर्ड परीक्षा में 14,73,771 बालक तथा 11,35,730 बालिकाएं कुल 26,09,501 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए हैं।

दोनों परीक्षाओं में समग्र रूप से 31,47,793 बालक तथा 24,56,020 बालिकाएं कुल 56,03,813 परीक्षार्थी पंजीकृत हैं। वर्ष 2020 की हाईस्कूल परीक्षा में 30,24,480 तथा इण्टरमीडिएट परीक्षा में 25,86,339 कुल 56,10,819 परीक्षार्थी पंजीकृत हुए थे।

उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि यूपी बोर्ड परीक्षा की तिथि की घोषणा समय से कर दी गई है। परीक्षार्थी काफी समय से बोर्ड परीक्षा की तैयारियां कर रहे थे। उन्हें परीक्षा की तिथियों का इंतजार था। उन्होंने छात्र-छात्राओं को शिक्षा के प्रति प्रोत्साहित करते हुए कहा कि वह परीक्षा को एक पर्व मानते हुए पूरे मनोयोग और उत्साह के साथ शामिल हों।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments