Thursday, May 8, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़रुड़की में कोरोना को लेकर सख्ती, बगैर मास्क मंडी में प्रवेश नहीें

रुड़की में कोरोना को लेकर सख्ती, बगैर मास्क मंडी में प्रवेश नहीें

रुड़की। रुड़की क्षेत्र में बढ़ते कोरोना के मामलों को लेकर अब रामपुर स्थित सब्जी मंडी प्रशासन भी सख्त हो गया है। अब मंडी में बगैर मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। मंउी सचिव ने व्यापारियों मंडी में कार्यरत कर्मचारियों को मास्क और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने के सख्त निर्देश दिए हैं।

क्षेत्र में लगातार कोरोना मामले बढ़ते जा रहे है कोरोना माहमारी की चपेट में आने से स्कूल से लेकर कॉलेज और आई आई टी रुड़की भी नहीं बच पाया है। बढ़ती महामारी को देखते हुए अब सब्जी मंडी प्रशासन ने भी सख्ती कर दी है। अब सब्जी मंडी में किसी को भी बिना मास्क के प्रवेश नहीं मिलेगा। मंडी सचिव अशोक जोशी ने लिखित में सब्जी मंडी के सभी व्यापारियों को मास्क लगाने और सोशल डिस्टेंसिंग का पालन करने और अपने कर्मचारियों से भी कराने के आदेश दे दिए है।

मंडी सचिव अशोक जोशी ने बताया की कोरोना के बढ़ते मामलो को देखते हुए सख्ती कर दी गई है मंडी के गेट पर पीआरडी जवानो की तैनाती की गई है जो बिना मास्क के किसी को भी अंदर नहीं आने दे रहे है और मंडी के बंद होने के बाद मंडी को सेनेटाइज कराने की भी तयारी कर ली गई है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments