मथुरा। जिला जेल में फिर कोरोना बम फूटा। कोरोना के नए 27 केस मिलने से जेल प्रशासन की चिंता बढ गई हें। वहीं नयति हॉस्पीटल में भी कोरोना संक्रमण तेजी से फैल रहा है। अस्पताल में 17 नए केस सामने आए हैं। इसी के साथ ही रविवार को जिले में 330 नए कोरोना के मामले सामने आए हैं। इसी के साथ ही जिले में कोरोना के एक्टिव केसों की संख्या 3350 से ऊपर पहुंच गई है। जबकि कोरोना संक्रमण से अब तक 193 लोगों की जान जा चुकी है।
मथुरा में मिले कोरोना पॉजिटिव
नयति हॉस्पीटल- 17, जिला जेल-27, टेकमैन सिटी- 5एसकेएस, केडीएमसी- 3, एमएच- 21, सीएमओ ऑफिस, एसएसपी हॉफिस- 2, रामनगर यमुनापार, चन्द्रापुरी, आनन्दवन फेज-टू- 2, प्रिया नगरी, राधाकृष्णा सिटी, मिर्जापुर ठकुराना, गोविन्द नगर जन्मभूमि, मोती कुंज एक्सटेंश- 2, सुखदेव नगर, रेलवे ऑफिस कालोनी, मंडी चौराहा राधिका विहार- 3, सौंख, पालीखेड़ा, राधा वैली- 3, शीतला घाटी घेरा मंडी, काली वाटी कुंज धौरेरा फाटक, गंगा सिटी टाउनशिप-2, चौबियापाड़ा, पंचवटी कालोनी टाउनशिप, राधानगर – 2, उमरी, राजविहार टाउनशिप, टाउनशिप रिफाइनरी, चौधरी मोहल्ला बिछौरा मेवात, अशोक विहार कालोनी- 2, वसुंधरा व्यू कालोनी-5, एमआर नगर-2, कुसुम वाटिका- 3, पुष्पांजलि उपवन-2, श्रीजी सिवासा एस्टेट, भास्कर हॉस्पीटल, चंदन वन फेज वन, श्रीजीनाथ अपार्टमेंट गणेशरा रोड, मथुरा नगर, कलक्ट्रेट, आचार्य नगर, शक्ति नगर महोली रोड, संकेत पुरी महोली रोड, राधा एंक्लेव महोली, जनकपुरी महोली रोड- 4, सीबीएस नगर महोली रोड, माधवपुरी महोली रोड- 2, टीचर कालोनी महोली रोड, शिवासा एस्टेट गोवर्धन रोड, अभिषेकपुरी कालोनी, शांति नगर- 2, आनन्द वन मथुरा, मोहन कुंज डेंपियर नगर, मदनविहार बीएसए इंजीनियरिंग कॉलेज रोड, सेक्टर बी गोविन्दनगर, मारुति नगर, रसखान नगरी यमुनापार, गोवर्धन चौराहा, जाजमपट़्टी- 3, नवनीत नगर, कृष्णा अपार्टमेंट मसानी, यादव हलवाई बीएसए रोड, पुष्पांजलि एंक्लेव, कचनाऊ बरौली, कृष्णा नगर, इन्द्रापुरी कालोनी धौलीप्याऊ, सिद्धार्थ नगर, सौंखरोड, नगला सुरजीत एटीवी के सामने,राधा ऑर्चिड, लाजपत नगर प्रेम नगर, औरंगाबाद, मोती एंक्लेव वाली गली औरंगाबाद, नटवर नगर धोलीप्याऊ, बिरला मंदिर के समीप, चंदनवन, बंगाली कालोनी रेलवे लाइन के सामने, डैंपियर नगर, सुभाष नगर, मुरसान हाथरस, इगलास अलीगढ, नगला रामनगर, केसी शॉप, मंडी चौराहा में कोरोना पॉजिटिव मिले।
देहात में मिले कोरोना पॉजिटिव
छाता- 16, रनवारी, पैगांव, दौताना,इली फरह, बाद, कदम्ब विहार बाद, आजा सौंख, राधाकुण्ड रोड, बचगांव, बढार, नगला माड़ा, टारसी धनगांव, भवनपुरा गोवर्धन, छटीकरा, गोपी की नगरिया महावन- 2, सोनई, हसनपुर, सुजावली छाता, बॉबीवाटिका छाता- 2, फोडार, गुड़ेरा, एफसीआई गोदाम के पास गोवर्धन- 2, राल, राधाकुण्ड- 2, पानीगांव- 5, पालीखेड़ा- 2, पिलखू गोवर्धन, कोसीकलां मनी का वास, सराय बाजना, कटेला राया, नगरिया, तरौली, जीटी, महोली गांव, देवपुरा, गिरधरपुर, उस्फार- 11, इन्दुपुरम- 2, बाद- 2, रांची, नगला विहारी, माधवकुंज पीलीपोखर, गोपालबाग कोसीकलां, गुजराती कालोनी आटा मिल के पास बरसाना, चिना परई नौहझील, जरेलिया- 3, नौहझील- 4, नगला भाला, भगवान घड़ी, निवासायी, मीरपुर, सिकन्दपुर, भगत नगरिया, बाजना- 2, अहमदपुर, पारसौली, नावली, चन्द्रपुर खुर्द , हमजापुर, जगवाली शेरघर, खेरिया राया, सिरिया की नगरिया, शिवपुरी, कोयल, गाजू सोनई में कोरोना संक्रमित मिले।
वृंदावन में मिले कोरोना संक्रमित
हरेकृष्णा ऑर्चिड, पुष्पांजलि बैकुण्ठ, गोविन्द बाग, राधाकुंज- 2, वृंदावन, प्रेम मंदिर, श्याम कुटीर, बांकेबिहारी, निर्फाद, नगला जयसिंह, कृष्णापुरम- 2, सीएचसी, वात्सल्य ग्राम -3, कृष्णा कुटीर- 16 में कोरोना पॉजिटिव मिले।