Sunday, May 19, 2024
Homeजुर्ममथुरा में जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से डीजल चोरी करते 7 गिरफ्तार,...

मथुरा में जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से डीजल चोरी करते 7 गिरफ्तार, एक हजार लीटर डीजल, 2 लाख रुपए बरामद

कोसीकलां। मथुरा जनपद में सात दिनों में दूसरा पेटोलियम पदार्थ चोरी का मामला सामने आया है। जालंधर से मथुरा रिफाइनरी आ रही पाइप लाइन में बॉल्व लगाकर तेल चारी करने का खुलासा हुआ है। डीजल चुराने वाले सात लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनके कब्जे से बड़ी मात्रा में डीजल, दो लाख से अधिक रुपए कार, प्लेटीना बाइक, पिकअप गाड़ी सहित अन्य सामान बदामद किया है।


छाता पुलिस के मुताबिक शुक्रवार को छाता पुलिस ने बीते दिनों 19 मई को मथुरा रिफाइनरी के पाइपलाइन डिवीजन चीफ ऑपरेटिंग मैनेजर श्रीरीष कुमार वर्मा द्वारा थाना छाता में मथुरा जालंधर पाइपलाइन में बाल्व लगाकर तेल चोरी करने के मामले में एफआईआर दर्ज कराई थी। पुलिस ने रिपोर्ट के आधार पर जांच पड़ताल की और बॉल्व लगाकर पेट्रोलियम पदार्थ यानि तेल चोरी काने वाले गिरोह का पर्दाफाश किया। पुलिस न ग्राम रनवारी के समीप पेट्रोलियम पाइल लाइन में बॉल्व लगाकर तेल चोरी होता हुआ पाया गया। तेल चोरी जांच में छाता पुलिस के साथ स्वाट टीम सर्विलांस टीम ने संयुक्त टीम ने जांच पड़ताल की।

पुलिस ने सर्विलांस से पता लगाया कि दस मई से 13 मई तक औ 17 मई की रात्रि के समय पाइप लाइन में वाल्व लगाकर डीजल चोरी किया गया। रिफाइनरी की पाइप लाइन से बॉल्व और अन्य उपकरणों के साथ पुष्पांजलि द्वारका थाना निवासी दलवीर चौधरी पुत्र हुब्बलाल, दामोदरपुरा सदर निवासी गुड्डा चौधरी पुत्र शंकर सिंह,अछनेता निवासी राजेश चौधरी पुत्र सुखराम, राया निवासी भोला उर्फ विपिन पुत्र लाल चन्द, औरांगाबाद निवासी मोन्टू पुत्र सईमुद्दीन निवासी औरंगाबाद, छाता रनवारी निवासी भूषण उर्फ ब्रजभूषण पुत्र छिद़्दी एवं आनन्द पुत्र ब्रजभूषण निवासी छाता को गिरफ्तार कर कानूनी कार्रवाई की जा रही है।

एसएसपी डॉ. गौरव ग्रोवर ने बताया कि गिरफ् तार सात लोगों का गैंग जालंधर पेट्रोलियम पाइप लाइन से तेल चोरी कर बेचा करते थे। गिरफ्तार किए गए भूषण वह व्यक्ति है जिनका जिनका खेत घटना स्थल से लगा हुआ है। इसी के द्वारा घटना की पुष्टि की गई थी। इसी व्यक्ति के द्वारा अपराधियों को बुलाकर घटना को अंजाम दिया गया था। इस गैंग में मॉन्टू नामक व्यक्ति जो कि वेल्डर है। इसके पास से ही बॉल्व भी बरामद हुए हैं। भोला नामक व्यक्ति के द्वारा तेल खरीदा गया था। चार अन्य लोग जो कि बाल्व लगाने में माहिर हैं जो कि फरार हैं, उनकी तलाश की जा रही है। इस गैंग का लीडर दलवीर और उसका साथी गुडड्ू हंै। जो कि पहले भी इस तरह की घटना को अंजाम दे चुके हैं। उनके ऊपर पहले चार ऐसे ही मुकदमे दर्ज है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments