Wednesday, May 14, 2025
Homeजुर्मएक सिपाही का हैरान कर देने वाला कारनामा, अफसरों की नाक के...

एक सिपाही का हैरान कर देने वाला कारनामा, अफसरों की नाक के नीचे फैला रखा था आपराधिक साम्राज्य

लखनऊ। उत्तर प्रदेश में स्पेशल टास्क फोर्स (एसटीएफ) के सिपाही का ऐसा कारनामा सामने आया है, जिसे सुन हर कोई हैरान है। वैसे तो एसटीएफ जवानों का काम बड़ी आपराधिक घटनाओं पर अंकुश लगाना है। लेकिन इन जनाब ने मर्यादाओं को तार-तार कर खुद ही आपराधिक घटनाओं को अंजाम देने में जुट गए। हालांकि, मामले का खुलासा होने के बाद एसटीएफ के इस सिपाही के विरुद्ध कार्रवाई की जा रही है।

शिवेंद्र सिंह सेंगर एसटीएफ में सिपाही के पद पर तैनात हैं। लेकिन ड्यूटी से अधिक अपराधिक गतिविधियों में लगा रहा। शायद इसीलिए ये आधा दर्जन मुकदमों में नामजद हैं। सिपाही शिवेंद्र को सरकारी जमीन बेचने का चस्का लगा हुआ है। सिपाही ने सरकारी जमीने बेच कर 35 करोड़ से अधिक की संपत्ति बना ली है। गदियाना क्षेत्र में अभी भी सरकारी जमीन बेचने पर जुटा हुआ है।

ये खबर भी पढ़ें

मामले का खुलासा होने पर आरोपी सिपाही पर आय से अधिक संपत्ति का मामला दर्ज किया गया है। अब पुलिस कमिश्नर और डीएम द्वारा इस पर और शिकंजा कसा गया है। बता दें डीएम ने आरोपी सिपाही के रिवाल्वर का लाइसेंस रद्द कर दिया है, हालांकि बताया जाता है कि, अभी भी इसके पास 2 और शस्त्र लाइसेंस हैं। बताते चलें एंटी करप्शन की तरफ से पहले भी इसके खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया जा चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments