मुंबई। अभिनेत्री संगीता बिजलानी और सलमान खान का रिश्ता एक दौर में काफी चर्चा में था। दोनों के बीच नजदीकियां इतनी बढ़ गईं कि बात शादी तक पहुंच गई थी, लेकिन फिर अचानक उनकी राहें हमेशा के लिए जुदा हो गईं। अभी लंबे समय बाद संगीता बिजलानी ने सलमान के साथ अपने रिश्तों को लेकर बड़ी बात कही है। इसके बाद फिर दोनों के रिश्ते सुर्खियों में है।
रिश्तों को लेकर किया खुलासा
दरअसल संगीता बिजलानी ने एक नामी मीडिया संस्थान को दिए इंटरव्यू में कहा कि वह जल्द एक्टिंग की दुनिया में वापसी करने रखने वाली हैं। इस दौरान सलमान खान के साथ अपने रिश्तों को लेकर कहा कि कनेक्शन कभी नहीं टूटते। आपके साथी के साथ आपका प्यार कभी खत्म नहीं होता। आपके और आपके पार्टनर के बीच का प्यार, स्कूल के दोस्त कभी दूर नहीं हो जाते। लोग आएंगे और जाएंगे, जिंदगी में कुछ भी हमेशा के लिए नहीं है।