Tuesday, April 30, 2024
HomeUncategorizedआज का पञ्चांग: 11 सितम्बर 2021, शनिवार

आज का पञ्चांग: 11 सितम्बर 2021, शनिवार


ॐ श्रीगणेशाय नम:

आज शनिवार को भाद्रपद सुदी पंचमी 19:39 तक पश्चात् षष्ठी शुरु , ऋषि पंचमी, गुरु पंचमी , मध्याह्न में सप्तर्षि पूजा , आपस्तम्ब श्रावणी , हेमान्द्रिका नाग पंचमी , रक्षापंचमी (बं.), ललिता षष्ठी व्रत (गुर्जर, पंचांग भेद से रविवार को भी ), शुक्र स्वाति नक्षत्र में 19:17 पर , सर्वार्थसिद्धियोग/कार्यसिद्धियोग सूर्योदय से 11:23 तक , सर्वदोषनाशक रवि योग 11:23 से, सम्वत्सरी पंचमी पक्ष (जैन ), श्री बिनोवा भावे जयन्ती , श्रीमती महादेवी वर्मा स्मृति दिवस, श्री नरेशचंद्र सिंह स्मृति दिवस , सैनिक बाबा हरभजन सिंह शहीदी दिवस , राष्ट्रीय वन शहीद दिवस (भारत ) व विश्व प्राथमिक चिकित्सा दिवस, सितंबर के दूसरे शनिवार को)।

  • शक सम्वत- 1943
  • विक्रम सम्वत- 2078
  • मास- भाद्रपद
  • पक्ष- शुक्लपक्ष
  • तिथि- पंचमी-19:39 तक
  • पश्चात- षष्ठी
  • नक्षत्र- स्वाति-11:23 तक
  • पश्चात- विशाखा
  • करण- बव.-08:49 तक
  • पश्चात- बालव
  • योग- एन्द्र-14:40 तक
  • पश्चात- वैधृति
  • सूर्योदय- 06:03
  • सूर्यास्त- 18:31
  • चन्द्रोदय- 10:18
  • चन्द्रराशि- तुला-28:13 तक
  • पश्चात- वृश्चिक
  • सूर्यायण – दक्षिणायन
  • गोल- उत्तरगोल
  • अभिजित- 11:52 से 12:42
  • राहुकाल- 09:10 से 10:44
  • ऋतु- शरद्
  • दिशाशूल- पूर्व

कल रविवार को भाद्रपद सुदी षष्ठी 17:22 तक पश्चात् सप्तमी शुरु , सूर्य षष्ठी व्रत , लोलार्क षष्ठी ( पुत्रार्थियों को आज से 16 दिन तक काशी के लोलार्क कुण्ड में स्नान एवं पूजन- अर्चन करना चाहिए), अनुराधा नक्षत्र में ज्येष्ठा गौरी का आह्वान 09:50 के बाद , सोमनाथ व्रत ( उड़ीसा ) , मोरबाई छठ , स्कन्द षष्ठी (दुबड़ी सातें ) , ललिता षष्ठी व्रत (गुर्जर ) , सर्वदोषनाशक रवि योग 09:50 तक , भगवान सुपाश्र्वनाथ जी गर्भ कल्याणक (जैन , भाद्रपद शुक्ल षष्ठी ) , श्री शांता कुमार जन्म दिवस , श्री हितेंद्र कन्हैयालाल देसाई पुण्य दिवस व विनायक लक्ष्मण भावे स्मृति दिवस।

  • आचार्य कमलेश पाण्डेय

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments