वृंदावन। राष्ट्रपति रामनाथ कोविद तीर्थनगरी वृंदावन की महत्ता से खासे प्रभावित है। अगर उन्हें वृंदावन दर्शन का मौका मिला तो यह उनका सौभाग्य होगा। आध्यत्मिक गुरु डॉक्टर अनुराग कृष्ण पाठक एवं नगर निगम के उपसभापति राधाकृष्ण पाठक ने महामहिम को वृंदावन आगमन का आमंत्रण दिया है।

गुरुवार को राष्ट्रपति भवन में राष्ट्रपति से धार्मिक मुलाकात करने पहुंचे डॉक्टर अनुरागकृष्ण पाठक ने बताया कि राष्ट्रपति धार्मिक प्रवृत्ति के व्यक्ति हंै। उन्होंने बाबा नींव करौरी महाराज एवं उनके आराध्य श्री हनुमत लला को लेकर विस्तृत चर्चा की। बाबा महाराज से जुड़े रहस्यों पर सत्संग कर अपनी जिज्ञासा शांत की।
इस अवसर पर उपसभापति राधाकृष्ण पाठक से वृंदावन के विकास पर विस्तृत चर्चा की। श्री पाठक ने महामहिम को बाबा महाराज का छवि चित्र व डॉक्टर अनुरागकृष्ण पाठक द्वारा रचित पुस्तक भेंट की।


