Sunday, November 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़GLA प्रबंधन संकाय की प्रोफेसर हिमानी के व्याख्यान देशभर में स्वयं प्रभा...

GLA प्रबंधन संकाय की प्रोफेसर हिमानी के व्याख्यान देशभर में स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारित

मथुरा। बेहतरीन शैक्षणिक सुविधाओं और माहौल संग रिसर्च,कंसल्टेंसी व प्रोजेक्ट्स के क्षेत्र में भी दिनोंदिन आगे बढ़ रहे जीएलए विश्वविद्यालय, मथुरा के प्रबंधन संकाय की शिक्षिका डॉ. हिमानी सिंह ने एक बड़ी उपलब्धि हासिल की है। डॉ. हिमानी को स्वयं प्रभा डायरेक्ट टू होम चैनल का एक प्रोजेक्ट मिला है, जिससे कि इनके
व्याख्यान देशभर में विद्यार्थियों को लाभान्वित करने के लिए स्वयं प्रभा चैनल पर प्रसारित होंगे।


स्वयं प्रभा प्रत्यक्ष रूप से भारत सरकार द्वारा देश में गुणवत्तायुक्त शिक्षा को सभी वर्गों के विद्यार्थियों तक पहुंचाने के उद्देश्य से शुरू की गई डायरेक्ट टू होम सुविधा है, जिससे कक्षा के व्याख्यान और अनुभव को 34 डिजिटल शैक्षिक टेलीविजन चैनलों के माध्यम से सीधे इच्छुक छात्रों तक उपलब्ध कराया जाता है। इसी के तहत जीएलए
प्रबंधन संकाय की असिस्टेंट प्रोफेसर डॉ. हिमानी द्वारा ‘‘प्रोफेशनल कम्युनिकेशन फ़ॉर मैनेजर्स‘‘ विषय पर आधारित एक ऑनलाइन कोर्स डेवलप किया जाएगा। इन लेक्चर्स 1⁄4व्याख्यान1⁄2 की रिकॉर्डिंग आईआईटी कानपुर में होगी। इस रिकॉर्डिंग के दौरान 20 लेक्चर्स रिकॉर्ड किए जाएंगे।


विभाग की असिस्टेंट प्रोफेसर की इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह ने इस उपलब्धि के लिए बधाई और शुभकामनाएं दीं और कहा कि उन्हें पूर्ण विश्वास है कि निकट भविष्य में विष्वविद्यालय प्रबंधन एवं संकाय सदस्यों के समग्र प्रयासों व सहयोग से इस प्रकार की कई अन्य उपलब्धियां विष्वविद्यालय के खाते में होंगी। उन्होंने विष्वविद्यालय में डिजिटल ई-कंटेंट प्रोजेक्ट्स को देख रहे डॉ. निर्भय मिश्रा की भी प्रशंसा करते हुए इस पूरी प्रकिया में सहयोग हेतु धन्यवाद दिया।


विभागाध्यक्ष प्रो. विकास त्रिपाठी व अन्य सभी विभागीय शिक्षक-शिक्षिकाओं ने डॉ. हिमानी द्वारा अर्जित इस उपलब्धि पर हर्ष व्यक्त करते हुए उन्हें बधाई व शुभकामनाएं दीं। डॉ. हिमानी ने अपनी इस उपलब्धि का श्रेय संकाय निदेशक प्रो. अनुराग सिंह एवं विभागाध्यक्ष प्रो. विकास त्रिपाठी द्वारा मिले निर्देशन व सहयोग को
देते हुए कहा कि विष्वविद्यालय प्रबंधन द्वारा निरन्तर ही संकाय सदस्यों को आगे बढ़ने व कुछ नया करने के लिए प्रोत्साहित किया जाता है। कुछ समय पहले भी प्रबंधन संकाय की दो असिस्टेंट प्रोफेसरों को इस प्रोजेक्ट के तहत लेक्चर रिकॉर्ड करने का अवसर मिल चुका है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments