Friday, May 17, 2024
HomeUncategorizedमेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना आदि भजनों ने...

मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना आदि भजनों ने भक्तों को रिझाया


बरसाना रंगोत्सव -२०२२ का आकर्षक समापन
मथुरा 11 मार्च।
उत्तर प्रदेश ब्रज तीर्थ विकास परिषद एवं पर्यटन मंत्रालय के सयुंक्त तत्वावधान में आयोजित रंगोत्सव-2022 कार्यक्रम के अंतर्गत आज दूसरे दिन के सांस्कृतिक कार्यक्रमों के अंतर्गत बाबा चित्र विचित्र जी द्वारा भजनों की ऐसी गंगा बहाई कि दर्शक श्रोता मंत्र मुग्ध रह गए। उन्होंने मेरी विनती यही है राधा रानी कृपा बरसाए रखना भजन से सराबोर कर दिया। करुणामई कृपा मई राधे से भाव मय वातावरण कर दिया। रंगोत्सव का शुभारंभ सुप्रसिद्ध ब्रज लोक संगीत गायक जगदीश शर्मा, फूल चंद के फॉग गायन एवम ब्रज लोकगीत से हुआ, जिसमें उन्होने होली खेले तो बरसाने आ जइयो रसिया तथा नेक आगे आ श्याम तोपे रंग डालूं से हुआ। मयूर नृत्य व होली के साथ प्रस्तुति का समापन हुआ।
इसके पश्चात इस्कोन से जुड़ी गौरा मणि देवी दासी ने हरे राम हरे कृष्ण महामंत्र के संकीर्तन से दर्शकों को नृत्य पर मजबूर कर दिया। गौरामणि दासी ने जै राधे राधे जै राधे राधे के उद्घोष से आनन्दमय कर दिया।
राजस्थान से आए बनय सिंह प्रजापति द्वारा केसरिया बालम से प्रारम्भ कर रिम भवई, खारी डान्स आदि नृत्य से समा बांध दिया। इंडिया गॉट टेलेंट के बाल कलाकार प्रवीण प्रजापति ने सात गिलासों पर मटका भवई कर दांतों तले ऊँगली दबाने पर मजबूर कर दिया।
बृज की पारंपरिक लोक विधा
होली मयूर की प्रस्तुति ब्रज लोक मंच के संजय शर्मा व साथियों द्वारा मंच पर की गयी। उन्होंने मेरे कान्हा जब आए पलट के,आज होरी मै खेलूंगी डट के गाया, तब सभी दर्शक अपने स्थान पर खड़े होकर मस्ती से झूमने और नाचने लगे।इसके पश्चात उन्होंने नेक आगे आ श्याम तोपे रंग डारुं, नेक आगे आ और बरसाने की मोर कुटी पे मोर बन आययो रसिया से मयूर की प्रस्तुति दी। समापन होली से हुआ। कार्यक्रम में लोग जहां एक ओर होली के गीतों का आनंद ले रहे थे, वहीं दूसरी ओर इस्कॉन मंदिर के भक्तों द्वारा सुमधुर महामंत्र हरे कृष्ण हरे कृष्ण द्वारा भावपूर्ण नृत्य प्रस्तुत कीया।रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के अंत में महावीर चाहर के निर्देशन में जिकडी गायन के साथ रसिया गायन कर कार्यक्रम का समापन किया।
इस अवसर पर बृज तीर्थ विकास परिषद के सी ई ओ श्री नागेंद्र प्रताप जी, विकास प्राधिकरण के सचिव राजेश सिंह आदि प्रमुख रूप से मौजूद रहे

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments