Sunday, December 21, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़वृन्दावन वैष्णव कुंभ मेला स्मारिका का विमोचन आज

वृन्दावन वैष्णव कुंभ मेला स्मारिका का विमोचन आज


वृन्दावन। ब्रज संस्कृति शोध एवं विकास संस्थान द्वारा धर्मनगरी वृन्दावन में विगत वर्ष आयोजित हुए कुंभ मेले पर प्रकाशित की गई स्मारिका का विमोचन आज रामकृष्ण मिशन ऑडिटोरियम में सायं 4 से 6 बजे तक किया जायेगा।
स्मारिका की भूमिका लिखने वाले आध्यात्मिक विद्वान वृन्दावन बिहारी ने बताया कि वैष्णव कुंभ मेला का आयोजन विश्वभर में केवल भगवान श्री राधाकृष्ण की लीलाभूमि श्रीधाम वृन्दावन में ही होता है।

उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा विराट स्वरुप में मेला का अयोजन किया गया। जिसपर आधारित एक स्मारिका का प्रकाशन संस्थान द्वारा किया गया है। संस्थान के सचिव और स्मारिका के संपादक कुंजबिहारी शर्मा ने बताया कि स्मारिका वैष्णव भक्ति, सनातन परंपराओं, धाम महिमा, प्रेम की अनुभूति, कुंभ दर्शन तथा आध्यात्मिक जगत की तमाम समसामयिक चुनौतियों को पाठकों के सामने रखेगी। स्मारिका भाव और भक्ति तत्व से सुसज्जित एक भावपूर्ण कृति है। जिसे रसमय श्री वृन्दावन वैष्णव कुंभ मेला स्मारिका का नाम दिया गया है तथा इसे समस्त श्री वैष्णवाचार्यों के श्रीचरणों में समर्पित किया गया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments