Saturday, January 17, 2026
Homeन्यूज़न्यूज़मुझे 1 दिन के लिए पीएम या सीएम बना दो, नायक फिल्म...

मुझे 1 दिन के लिए पीएम या सीएम बना दो, नायक फिल्म के हीरो की तरह काम करूंगा- केशव देव मौर्य

लखनऊ। ‘मुझे एक दिन के लिए प्रधानमंत्री या मुख्यमंत्री बना दो तो मैं नायक फिल्म के हीरो की तरह काम करूंगा।’ यह कहना है महान दल के अध्यक्ष केशव देव मौर्य का। इसके साथ ही उन्होंने यूपी के एमएलसी चुनाव में बीजेपी को मिली जीत पर सवाल उठाते हुए कहा कि ‘एमएलसी का चुनाव सत्ता का चुनाव है। आज अगर समाजवादी पार्टी की सरकार आ जाए तो सभी लोग इस्तीफा देकर सपा में आ जाएंगे।’

केशव देव मौर्य ने कहा, ‘वास्तव में विपक्षियों को यह चुनाव नहीं लड़ना चाहिए था। चुनाव आयोग जब विपक्षियों की बात नहीं सुन रहा फिर चुनाव लड़ना क्यों. भारतीय जनता पार्टी सिर्फ बेईमानी करके चुनाव लड़ रही है. विधानसभा चुनाव में भारी पैमाने पर बईमानी हुई और एमएलसी चुनाव तो सत्ता का चुनाव है, जिसमें प्रधानों के घर पर बुलडोजर खड़े थे।’

वहीं अखिलेश यादव के चाचा और प्रसपा अध्यक्ष शिवपाल सिंह यादव के बीजेपी में शामिल होने की अटकलों पर मौर्य कहते हैं, ‘शिवपाल सिंह यादव को पहले गुंडा और कानून ना मानने वाला कहा जाता था. आज बीजेपी के साथ खड़े हैं तो उनमें सारी अच्छाइयां नजर आ रही हैं।
मौर्य ने इसके साथ ही आरोप लगाया कि शिवपाल सिंह यादव के रिश्ते भारतीय जनता पार्टी और आरएसएस से रहे हैं। उन्होंने कहा, ‘भारतीय जनता पार्टी और शिवपाल यादव के संबंध पुराने है।. आज शिवपाल सिंह की वजह से समाजवादी पार्टी को नुकसान हो रहा है तब उनमें सारी सच्चाई नजर आ रही हैं।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments