Sunday, May 4, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़गोवर्धन: दुकान पर कब्जे के प्रयास में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा...

गोवर्धन: दुकान पर कब्जे के प्रयास में 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज

  • पुलिस के सामने दुकान में रखे सामान को फेंक कर दबंगों ने फैलाई थी दहशत


कमल सिंह यदुवंशी
गोवर्धन।
बेशकीमती दुकान पर दबंगों ने कब्जे का प्रयास किया। पुलिस के सामने दुकान में रखे सामान को सड़क पर फेंक कर दबंगों ने दहशत फैला दी। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर आरोपियों को घेर कर हिरासत में ले लिया। पीड़ित की तहरीर पर 8 लोगों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर, हिरासत में लिए आरोपियों का चालान कर दिया।

ब्रहस्पतिवार को कस्बा राधाकुंड स्थित सब्जी मंडी में बेशकीमती दुकान पर महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मुक्को निवासी जमुनावता, प्रदीप पुत्र मदन, डॉ. राम ने अराजक तत्व बुलाकर कब्जे का प्रयास किया। अराजक तत्वों ने जबरन दुकान में रखा सामान सड़क पर फेंक दिया। सूचना पर पहुंचे पुलिस कर्मी से अभद्रता करने पर आमादा हो गए। इससे दहशत का माहौल बन गया। मामले की गंभीरता को देखते हुए चौकी इंचार्ज राघवेंद्र सिंह ने अतिरिक्त पुलिस बल बुलाकर आरोपियों को खदेड़ दिया। नन्नू सैनी निवासी राधाकुंड की तहरीर पर महेंद्र प्रताप सिंह पुत्र मुक्को निवासी जमुनावता, डॉ.राम, पंकज, वृजो, प्रदीप, संजय, अजय, रज्जो निवासी राधाकुंड के खिलाफ मारपीट दुकान पर कब्जे के आरोप में मुकदमा दर्ज कराया है। पुलिस ने महेंद्र प्रताप सिंह, प्रदीप, अजय को गिरफ्तार कर चालान कर दिया है।

थानाध्यक्ष नितिन कसाना ने बताया कि महेंद्र प्रताप शातिर अपराधी है। राधाकुंड में दुकान पर कब्जे का प्रयास करते हुए मारपीट की घटना की है। मुकदमा दर्ज कर तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर चालान किया है।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments