राघव शर्मा
बरसाना। नौ दिन पूर्व ब्रह्मांचल पर्वत पर मिले मौनी बाबा उर्फ श्यामसुंदर दास के शव में पुलिस ने आत्महत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया था, लेकिन मौनी बाबा के पिता ने चार आरोपितों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवा दिया है। जिसके चलते अब पुलिस कि जांच सुई अलग दिशा में मुड़ेगी।
बताते चलें कि आठ अगस्त को मौनी बाबा उर्फ श्याम सुंदर दास का शव ध्यान मुद्रा में ब्रह्मांचल पर्वत पर एक पेड़ के नीचे मिला था। शव के पास से पुलिस को 12 बोर तमंचा व कारतूस मिले। वहीं पीएम रिपोर्ट में भी नजदीक से गोली लगने की पुष्टि हुई।
घटना के दौरान मृतक साधु के पिता वेदप्रकाश ने हत्या व आत्महत्या को लेकर तहरीर दी थी। जिसके बाद पुलिस अलग अलग बिंदुओं पर जांच कर रही थी। शुक्रवार को मृतक साधु के पिता वेदप्रकाश ने कस्बे के रहने वाले पूर्व चेयरमैन डॉ मनमोहन शर्मा, गाजीपुर के पूर्व प्रधान बूनी सिंह, बल्देव जाटव व सुखबीर गुर्जर के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज करवाया है। आरोप है कि उक्त लोगों ने मौनी बाबा से घटना के पंद्रह दिन पहले भी धमकी दी। वहीं घटना वाले दिन जबरन जेसीबी लेकर प्लाट की नींव खोद दी। जिसके बाद बाबा भजन की बोलकर आश्रम से निकल गया। उसके बाद बाबा का शव मिलता है।
थाना प्रभारी निरीक्षक प्रमोद पंवार ने बताया कि बाबा के पिता ने उक्त चार लोगों के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज कराया है। अब पुलिस हत्या को लेकर अपनी जांच करेगी। फिलहाल उक्त पूरे मामले को लेकर पुलिस हर बिंदू पर जांच कर रही है।