मथुरा। हाइवे स्थित राधावैली में बड़ी धूमधाम के साथ नंदोत्सव मनाया गया। हर वर्ष की भांति इस वर्ष भी राधावैली के राधा दामोदर मंदिर को नंदोत्सव के लिए सजाया गया था। ठाकुरजी का सुंदर श्रंगार किया गया। शाम से ही राधावैली के निवासी मंदिर पर एकत्र होने लगे। महिला मंडल की सदस्यों ने ढोलक, झांझ और मजीरे बजाकर कान्हा जन्म पर बधाई गीत और भजन गाने शुरू कर दिए। भक्त अपने साथ बच्चों और श्रद्धालुओं के लिए अनेक उपहार लेकर आए थे।

बधाई गीतों के साथ लोगों ने टॉफी, बिस्कुट, बच्चों के खिलौने लुटाकर उत्साह को दुगना कर दिया। मंदिर से उठ रहे जयकारों से पूरी राधावैली गूंज उठी। मंदिर के सेवायत गोपाल बल्लभ गोस्वामी ने बताया कि कान्हा के जन्म के उत्सव के बाद नंदोत्सव की यह प्रक्रिया पूर्ण विधिविधान से पूर्ण की गई।