Wednesday, May 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ केस की जांच को दो सदस्यीय जांच कमेटी...

बांकेबिहारी मंदिर में भगदड़ केस की जांच को दो सदस्यीय जांच कमेटी गठित, 15 दिन में शासन को देनी होगी जांच रिपोर्ट


गोविन्द भारद्वाज
मथुरा।
श्रीबांकेबिहारी मंदिर में श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर देर रात हुई घटना की जांच होगी। योगी सरकार ने जांच के लिए पूर्व डीजीपी सुलखान सिंह की अध्यक्षता में कमेटी गठित की गई है। गठित कमेटी घटना किन परिस्थितियों में हुई और भविष्य में ऐसी घटनाएं फिर न हो,मंदिर परिसर में व्यवस्था सुधार को लेकर जांच करेगी और अपने सुझाव देगी।अलीगढ़ कमीश्नर गौरव दयाल समिति के सदस्य होंगे। पूरे घटनाक्रम की जांच 15 दिन में पूरी कर रिपोर्ट शासन को प्रस्तुत करने के निर्देश दिए गए हैं। इस संबंध में अपर मुख्य सचिव गृह अवनीश कुमार अवस्थी द्वारा आदेश जारी किया गया है।

श्रीकृष्ण जन्माष्टमी पर वृंदावन के ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव बढ़ जाने से दो लोगों की मौत हो गई और कई घायल हो गए।ये घटना प्रशासन और पुलिस की लापरवाही का नतीजा है।जिस समय ठाकुर बांकेबिहारी मंदिर प्रांगण में ये घटना हुई उस समय जिले के डीएम,एसएसपी और नगर आयुक्त मंदिर की ऊपरी मंजिल पर मौजूद थे।

बांकेबिहारी मंदिर के सेवायतों के अनुसार अधिकारियों के परिजन छत पर बनी बालकनी से दर्शन कर रहे थे। परिजनों की सुरक्षा को लेकर अधिकारियों की ओर से ऊपरी मंजिल के गेट को नीचे से बंद करा दिया गया था। एक सीओ को सुरक्षा में तैनात कर दिया गया था। जिस समय ये घटना हुई उस समय मंदिर के कुछ सेवायतों के साथ श्रद्धालु भगदड़ से बचने के लिए ऊपरी मंजिल पर जाने का प्रयास करने लगे, लेकिन वहां तैनात रहे सीओ और पुलिसकर्मियों ने लोगों को ऊपरी मंजिल पर नहीं जाने दिया। इससे लोगों को बचाने में परेशानी आई। मामले की जांच के लिए कमेटी का गठन कर दिया गया है

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments