Sunday, September 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़स्वतंत्रता सेनानियों की संगोष्ठी में अधिवक्ताओं का सम्मान

स्वतंत्रता सेनानियों की संगोष्ठी में अधिवक्ताओं का सम्मान


कमल यदुवंशी
गोवर्धन।
स्वतंत्रता संग्राम सेनानी परिवार संस्था ने बुधवार को गोवर्धन के खासमहल में संगोष्ठी आयोजित की। इसमें उन्होंने बार एसोसिएशन के नव निर्वाचित पदाधिकारियों का सम्मान किया। वहीं गिरिराज मुकुट मुखारबिंद मंदिर पर पूजा अर्चना कर प्रसाद लगाया।


परिवार के अध्यक्ष रमेश गर्ग ने संगोष्ठी में आजादी के नायकों के योगदान पर चर्चा की। वहीं संविधान के रक्षक अधिवक्ताओं के कार्य की सराहना की। उन्होंने बार एसोसिएशन के नवनिर्वाचित अध्यक्ष राजेन्द्र प्रसाद शर्मा, उपाध्यक्ष विनोद चौधरी, सचिव अरविंद सिंह, संयुक्त सचिव रवीन्द्र सिंह, ऑडीटर चंद्र प्रकाश शर्मा, कोषाध्यक्ष सुरेश पांडेय का अभिनंदन कर स्मृति चिह्न भेंट किया।

वहीं स्वतंत्रा संग्राम सेनानी परिवार के दिनेश पाठक, पूर्व पार्षद जगवीर सिंह, अशोक चतुर्वेदी, मुरारी लाल अग्रवाल, लता, रमा चतुर्वेदी, श्रीचन्द्र अग्रवाल, आईएसएस दीपक गोयल, अशोक चतुर्वेदी, पूर्व मंत्री के पुत्र ललित शर्मा, कांग्रेस नेता सोहन सिंह सिसोदिया, अशोक सिंह चकलेश्वर, मुकेश धनगर आदि का सम्मान कर स्मृति चिह्न भेंट किया। इसका संयोजन व संचालन मुकुट मुखारबिंद मंदिर के रिसीवर उमाकांत चतुर्वेदी एडवोकेट ने किया।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments