Tuesday, September 16, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़गिरिराज मुखारबिंद मंदिर की पूजा 12 साल बाद गुधेनिया थोक को मिली,...

गिरिराज मुखारबिंद मंदिर की पूजा 12 साल बाद गुधेनिया थोक को मिली, डॉ. विष्णु रावत करेंगे पूजा

गोवर्धन। कलयुग के प्रथम पूज्य श्री गिरिराज महाराज की पूजा सेवा करने का शोभाग्य बारह साल बाद गुधेनियां समाज के थोक को मिली है। डॉ. विष्णु रावत को लगातार छह माह तक गिरिराज मुखारबिंद मंदिर सेवा पूजा करेंगे। राधाकुंड के राधा-श्याम संगमकुंड स्थित श्री गिरिराज मुखारबिंद की सेवा प्रतिवर्ष मार्गशीष कृष्ण पक्ष द्वितीया तिथि को बारह थोक ब्राहमणान में क्रमानुसार बाँटी जाती है। इस बर्ष पिछले वर्ष के सेवायात डॉ. पुरुषोत्तम शर्मा से गिरिराज मुखारबिन्द की सेवा पूजा करने के लिए डॉ. विष्णुरावत को छह माह की सेवा सर्वसम्मति से दी गई है।

बीती रात्रि डॉ. विष्णु रावत ने गिरिराज महाराज की पूजा अर्चना करते हुए संध्या आरती कर पेड़ा का भोग लगाकर पूजा सेवा करने का सौभाग्य प्राप्त किया। उन्होंने बताया की भगवान श्री गिरिराज महाराज की पूजा सेवा करने की मन की बहुत तमन्ना थी जोकि बारह साल गुधेनियाँ समाज को मिली हैं जिसमें मुझे गिरिराज जी की सेवा पूजा करने का शोभाग्य प्राप्त हुआ है।

इस अवसर पर पप्पूकौशिक भैसावाले ,परसो काका, योगेश कौशिक, अशोक दुबे, भोला दुबे, मंगी जोशी, बल्देव शुक्ला, खेलन कौशिक, गोविन्द गोस्वामी, प्रकाश गौड, शिवशंकर उपाध्याय, पप्पन शुक्ला भण्डारी, उमा, पुरुषोत्तम ड़ाक्टर, गिर्राज जोशी, तारापंछी, अजय, विनोद कौशिक, पारी मिश्रा, नरेन्द्र पटवारी आदि लोग उपस्थिति रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments