Monday, July 14, 2025
Homeन्यूज़न्यूज़बाल दिवसः समाजसेवियों ने पांच छात्राओं को निशुल्क पढ़ाने का लिया बीड़ा

बाल दिवसः समाजसेवियों ने पांच छात्राओं को निशुल्क पढ़ाने का लिया बीड़ा

मथुरा। दक्ष इंस्टीट्यूट मैं आयोजित किए गए बाल दिवस समारोह के मुख्य अतिथि अजय कांत गर्ग, समाज सेवी एवम अनुराग अग्रवाल, अग्रवाल इंटरनेशनल क्लब द्वारा 5 छात्राओं को निशुल्क पढ़ाने का बीड़ा उठाया गया। धूमधाम से संपन्न हुआ बाल दिवस जूनियर और सीनियर दो भाग में प्रतियोगिता कराई गई।


बालिकाओं ने 6 विभिन्न प्रतियोगिताओं जैसे मेहंदी,रंगोली, पोस्टर, नृत्य,गायन, फोटो फ्रेम मेकिंग आदि में भाग लिया और अपने हुनर का प्रदर्शन किया। प्रतियोगिता में प्रथम ,द्वितीय, तृतीय व सांत्वना पुरस्कार का वितरण किया गया। निर्णायक मंडल में तृप्ति माहेश्वरी, नीतू धमीजा, मधुबाला पुरी, रतन सक्सेना, कीर्ति गुप्ता, अंजू बाला, रिंकी चौधरी, शालिनी, अर्पिता दत्त, रूपा शर्मा, हिना उपमन्यु आदि का भी योगदान रहा।


आज बाल दिवस उपलक्ष में जो प्रमुख आकर्षण था। वह था ऑफिस मनेजमेंट और स्टोग्राफी के एक साल और 6 महीने के डिप्लोमा पाठ्यक्रम। जिस की प्रोग्राम डायरेक्टर श्रीमती परवीन सिंह जी ने बताया कि प्राइवेट और सरकारी दोनों ही क्षेत्र में अत्यंत उपयोगी है इसमें छात्राओं को वह सारे हुनर सिखाये जायेगे जो कि किसी भी ऑफिस में कार्य करने हेतु आवश्यक होते हैं। स्टेनोग्राफी सीखने के बाद छात्राएं सरकारी क्षेत्र में प्रतियोगी परीक्षा में भाग ले सकती हैं और स्टेनोग्राफर और टाइपिस्ट बन सकती है।


सभी छात्राओं को संस्थान की तरफ से नौकरी भी प्रदान की जाएगी जिसके लिए विभिन्न संस्थानों के साथ प्लेसमेंट अनुबंध किए गए। इस अवसर पर छवी बंसल, रेनू दे, स्वेक्षा भारद्वाज, भावना बघेल, खुशी खंडेलवाल, गुनगुन शर्मा, प्रगति शर्मा, मनोज बघेल और अंशिका टकसालिया आदि मौज्ूाद रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments