Monday, October 20, 2025
Homeडिवाइन (आध्यात्म की ओर)राधा कृष्ण की पावन भूमि श्रीधाम वृन्दावन में धूमधाम के साथ मनाया...

राधा कृष्ण की पावन भूमि श्रीधाम वृन्दावन में धूमधाम के साथ मनाया गया श्री रामचन्द्र जी का जन्मोत्सव

श्रीधाम वृन्दावन में मर्यादा पुरुषोत्तम राघवेन्द्र सरकार भगवान श्री रामजी के जन्मोत्सव के पावन अवसर पर पुराना बजाजा स्थित अलवर कुंज में विराजमान भगवान श्री राम रघुनाथ जी महाराज का जन्मोत्सव धूमधाम के साथ मनाया गया।
इस अवसर पर प्रातः मंगला आरती के पश्चात भगवान श्री रघुराम जी महाराज के विग्रह का वैदिक विधि विधान के साथ पंचामृत दूध,दही,घृत,शहद,व शर्करा से महाभिषेक कराया गया और सुगंधित पुष्पों के जल से स्नान कराया गया इस अवसर पर वैदिक विद्वानों द्वारा पुरुष शुक्त का सस्वर पाठ किया गया जिससे मन्दिर प्रांगण वेदध्वनि से गुंजायमान हो गया। इसके पश्चात भगवान श्री राम रघुनाथ जी महाराज को मनोहारी आकर्षक पोशाक धारण कराई गई और रत्न जड़ित स्वर्ण आभूषण धारण करवाए गए मध्यान्ह 12 बजे शंख, घण्टा, घड़ियाल की गगन भेदी ध्वनि के साथ “भए प्रकट कृपाला दीन दयाला कौशल्या हितकारी” के भक्ति भाव पूर्ण वातावरण में भगवान श्री राघवेन्द्र सरकार की महाआरती के दर्शनों का सैंकड़ों भक्तों ने लाभ लिया।
इस अवसर पर प्रमुख रूप से परम पूज्य महामंडलेश्वर स्वामी नवल गिरी जी महाराज, भाजपा जिलाध्यक्ष श्रीमती मधु शर्मा, उत्तर प्रदेश सरकार के M L C ठाकुर ओमप्रकाश सिंह जी, उत्तर प्रदेश बाल संरक्षण आयोग के अध्यक्ष डॉ देवेन्द्र कुमार शर्मा,नियो नेटवर्क के डायरेक्टर श्री कैलाश गुप्ता जी, वरिष्ठ हिन्दू नेता आचार्य ब्रजेन्द्र नागर ,पं देवेन्द्र कटारा प्रमुख मीडिया एवं सम्पर्क विभाग भाजपा ब्रज क्षेत्र उत्तर प्रदेश प्रमुख रूप से उपस्थित रहे ।
भारी संख्या में उपस्थित श्रद्धालु भक्तों द्वारा मंगल बधाई के गीत गाए गए ।
इस अवसर पर भारी संख्या में उपस्थित साधु सन्त एवं सभी भक्तों को भंडार में प्रसादी करवाईं गई।
सायं 04 बजे से मन्दिर प्रांगण में अन्तर्राष्ट्रीय भजन गायक पवन चतुर्वेदी व्यास द्वारा सस्वर संगीतमय सामूहिक सुन्दरकाण्ड एवं भजन संध्या का आयोजन किया गया। रात्रि 08 बजे जय श्रीराम के महा मंत्र के साथ महाआरती का भव्य आयोजन किया गया। इस अवसर पर श्री ठाकुर राम रघुनाथ मंदिर के सेवायत चन्द्रमोहन भट्ट, कार्यक्रम संयोजक आचार्य ब्रजेन्द्र नागर, मृदुल भट्ट,आयुष भट्ट, अभिषेक भट्ट, तरुण नागर, अरुण नागर, वरुण नागर,गौरव गुप्ता, गौरव अग्रवाल, महेश अग्रवाल, सुरजीत चौहान , श्रीमती मधु भट्ट, श्रीमती सोमलता नागर, श्रीमती पल्लवी भट्ट, श्रीमती मीनाक्षी नागर, श्रीमती प्रीया भट्ट, मनीषा नागर आदि भारी संख्या में श्रद्धालु उपस्थित रहे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments