Saturday, August 23, 2025
HomeUncategorizedप्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के छात्रों ने जीते...

प्रांतीय शतरंज प्रतियोगिता में परमेश्वरी देवी धानुका विद्यालय के छात्रों ने जीते पदक

-विद्या भारती ब्रज प्रदेश के तत्वावधान में आयोजित हुई प्रतियोगिता

-स्वर्ण पदक जीतने वाले छात्र क्षेत्रीय प्रतियोगिता में करेंगे ब्रज प्रान्त का प्रतिनिधित्व

वृंदावन। विद्या भारती ब्रज प्रदेश द्वारा आगरा स्थित गणेशराम नागर सरस्वती बालिका विद्या मंदिर में प्रांतीय खेलकूद प्रतियोगिताओं की श्रृंखला अंतर्गत आयोजित शतरंज प्रतियोगिताओं में परमेश्वरी देवी धानुका सरस्वती विद्या मंदिर वृंदावन के खिलाड़ी छात्रों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए सभी वर्गों में पदक जीतकर विद्यालय को गौरवान्वित किया। विद्यालय के खेल प्रभारी सत्येंद्र तोमर ने बताया कि शतरंज के क्षेत्र में विद्याभारती द्वारा आयोजित विभिन्न प्रांतीय, क्षेत्रीय तथा अखिल भारतीय प्रतियोगिताओं और स्थानीय जिला स्तरीय तथा मंडल स्तरीय टूर्नामेंट में विद्यालय के छात्रों ने हमेशा उल्लेखनीय प्रदर्शन किया है। इस प्रतियोगिता में ब्रज प्रान्त के सभी प्रमुख विद्यालयों के छात्रों ने भाग लिया। प्रतियोगिता बाल किशोर और तरुण इन तीन वर्गों में विभाजित थी।
अंडर 14 बाल वर्ग में यश कश्यप, शिवाय गुप्ता, सुधांशु सैनी और कौस्तुभमणि ने कांस्य पदक प्राप्त किया जबकि अंडर 17 किशोर वर्ग में कक्षा द्वादश के दाऊ दयाल शर्मा, कक्षा एकादश के दिव्यांश त्रिपाठी, दशम कक्षा के गोपेश सैनी तथा स्पर्श वर्मा और नवीं कक्षा के मयंक भार्गव ने रजत पदक प्राप्त किया।
अंडर-19 तरुण वर्ग में कक्षा द्वादश के प्रभात चौधरी और देवकीनंदन चौधरी, कक्षा एकादश के नैतिक अग्रवाल तथा कक्षा दशम के ब्योम सिंह और माधव गोयल ने प्रतियोगिता में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करते हुए अपने-अपने प्रतिद्वंदियों को सीधे मुकाबलों में हराकर स्वर्ण पदक पर कब्जा जमाया।
छात्रों की इस उल्लेखनीय सफलता पर विद्यालय परिवार की ओर से प्रबंधक शिवेंद्र गौतम, प्रधानाचार्य विपिन कुमार शर्मा, उप प्रधानाचार्य ओम प्रकाश शर्मा, देवेंद्र गौतम, राहुल शर्मा, मनोज वार्ष्णेय, रविन्द्र सिंह आदि ने हर्ष व्यक्त करते हुए छात्रों के उज्ज्वल भविष्य की कामना की। प्रांतीय प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक प्राप्त करने वाले छात्र विद्या भारती की क्षेत्रीय प्रतियोगिता में ब्रज प्रान्त का प्रतिनिधित्व करेंगे।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments