Saturday, January 3, 2026
Home Blog Page 154

मेरे द्वारा जमीन खरीदने की बात कहते ही पिताजी भौचक्के से रह गये

विजय कुमार गुप्ता

 मथुरा। हमारे भाई अक्सर शेयरों की खरीद बेच शुरू से ही करते आए हैं। इसके अलावा जब भी मौका लगता है वे जहां तहां लाभ की जमीन खरीद लेते हैं तथा दो पैसा फायदा होने पर बेच देते हैं। ये मुझसे भी कई बार कह चुके हैं कि तू भी एक प्लॉट लेकर डाल दे, आगे चलकर कीमतें बढ़ें तब बेच देना। चार पैसे का फायदा हो जाएगा तथा वक्त बेवक्त जरूरत पड़ने पर पैसे काम आएंगे। उनकी यह सोच मेरे हित के लिए थी क्योंकि वे जानते हैं कि यह तो फूंका पजारा आदमी है। पैसे से तो इसका बैर है किंतु मौके बेमौके जरूरत सभी को पड़ जाती है।
 मैं उनकी बातों को सुनीं अनसुनीं कर देता और कह देता कि मुझे जरूरत नहीं है। बचपन से ही मुझे शेयर बाजी और जमीनों की खरीदा बेची बहुत बुरी लगती है। मेरा मानना है कि शेयर बाजी सट्टेबाजी का ही दूसरा रूप है। इसके अलावा अपनीं जरूरत के लिए जमीन खरीदी जाय तब तो ठीक है किंतु केवल इस उद्देश्य से कि खाली जमीन, घर या फ्लैट ले कर पटक दो और बाद में जब कीमतें बढ़ें तब बेच दो, यह मुझे अच्छा नहीं लगता। यह तो उनके लिए उचित हो सकता है जो केवल जमीनी कारोबारी हैं। हो सकता है मेरी सोच गलत हो किंतु मैं अपने विचारों पर अब भी दृढ़ हूं। इन सब बातों से धन लिप्सा बढ़ती है जो, सुखमय जिंदगी के लिए घातक है।
 खैर अपने को क्या? अपना तो मुख्य उद्देश्य जो है वह यही है कि सिर्फ इतनीं लालसा रहे कि अपना और अपने परिवार का भरण पोषण होता रहे तथा थोड़ा-बहुत यानी यथासंभव धर्म-कर्म अर्थात परमार्थ भी चलता रहे। धर्म कर्म और परमार्थ के नाम पर ढौंग पाखंड जो आजकल चलन में हैं, से तो मुझे बड़ी चिढ़ होती है। जहां तक चिढ़ वाली बात है तो मुझे फिजूलखर्ची और दिखावट से तो इतनी नफरत है कि देख देखकर तन बदन में आग सी लग जाती है किंतु ऐसा लगता है कि लोगों की जिंदगी सिर्फ दिखावटीपन और ढौंग पाखंड तक ही सिमट कर रह गई है। सादगी तो ऐसे छूमंतर हो चुकी है जैसे गधे के सिर से सींग।
 अब मैं मुख्य बात पर आता हूं लगभग चार साढ़े चार दशक पुरानीं बात है घर में पिताजी व तीन चार भाई बैठे हुए थे। बातचीत चल पड़ी गोविंद नगर हाउसिंग सोसायटी में प्लॉट खरीदने की। बीच में रुक कर एक बात बतादूं कि हमारे पिताजी गोविंद नगर हाउसिंग सोसायटी के संस्थापक सदस्यों में थे किंतु उन्होंने कभी भी सोसाइटी से एक भी प्लॉट लेना तो दूर कोशिश भी नहीं की, अब आगे बढ़ता हूं। मैं अपने भाइयों की बातें सुन रहा था तभी मुझे मजाक सूझी मैंने कहा कि एक जमीन का कोई सस्ता और अच्छा सा टुकड़ा मुझे भी चाहिए किंतु शर्त यह है कि, हो मेरे मन माफिक।
 मेरे मुंह से यह बात जैसे ही निकली तुरंत सभी चौंके कि आज ये क्या कह रहा है? ये तो हमेशा जमीन खरीदने के नाम से ही उंचाटी मारता था और अब खुद अपने मुंह से कह रहा है कि एक टुकड़ा जमीन का मुझे भी चाहिए। उस समय पिताजी कुछ खा रहे थे। मेरे कहते ही उनका मुंह चलना बंद हो गया और हाथ का कौर बजाय मुंह की और जाने के नींचे आ गया तथा टकटकी लगाकर मुझे देखने लगे। यह सब नजारा मैं कनखियों से बड़े ध्यान पूर्वक देख रहा था।
 सभी एक सुर से बोले कि कैसी जमीन चाहिए तुझे? मैंने कहा कि ऐसी जमीन चाहिए जो मेरे साथ ऊपर भी चली जाय। इतना सुनते ही सब हंस पड़े। उस समय तो बात हंसी में चली गई लेकिन बात हंसी की नहीं है, बात तो एकदम सही है। अगर हमें अपने जीवन की जमीन तैयार करनी है तो धन, दौलत, जमीन जायदाद की आपाधापी से दूर रहकर लोक और परलोक सुधारने की दिशा में बढ़ना चाहिए। यह बताने की जरूरत नहीं है कि लोक परलोक कैसे सुधरेगा? यह सभी जानते हैं पर मानते नहीं। मत मानो "मानोगे तो आप को माई को न बाप को" यह कहावत हमारी माताजी से हमने बचपन में सुनीं है।
 जहां तक मेरी अपनीं बात है, भगवान की कृपा से पूर्वजों के द्वारा बनाकर छोड़ा गया रहने को सुंदर मकान है। उन्हीं के द्वारा ही दिया गया सुंदर व्यवसाय है और ऊपर से जमाने वालों पर धौंस धपड़ जमाने के लिए अखबार है इसके अलावा और क्या चाहिए? चाह नहीं चिंता नहीं मनवा बेपरवाह, जिनको कुछ नहीं चाहिए वे हैं शहन शाह।

मथुरा रिफाइनरी ने संविदा कर्मियों को बताए बीमा के लाभ

0

मथुरा| मथुरा रिफाइनरी अपने अधिकारी-कर्मचारियों की सुरक्षा व उनके सुरक्षित भविष्य का जितना ध्यान रखती है, उतना ही अपने संविदा कर्मियों की सुरक्षा और सुरक्षित भविष्य के लिए भी सजग हैl इस उद्देश्य को पूर्ण करने के लिए रिफाइनरी द्वारा निरंतर प्रयास किए जाते हैं l इसी के तहत गत दिवस मथुरा रिफाइनरी द्वारा संविदा कर्मियों के लिए एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन किया गयाl जिसमें संविदा कर्मियों को केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही विभिन्न बीमा योजनाओं की जानकारी दी गई और रिफाइनरी द्वारा आईएफआर सूट भी वितरित किए गएl
मथुरा रिफाइनरी की कैंटीन में दिनांक 17/02/2024 को आयोजित कार्यक्रम में संविदा कर्मियों प्रधानमंत्री जीवन ज्योति योजना, प्रधानमंत्री सुरक्षा बीमा योजना, कर्मचारी राज्य बीमा योजना एवं कर्मचारी भविष्य निधि योजना के बारे मे विस्तृत जानकारी दी गयी l कार्यक्रम में रिफाइनरी के कार्यकारी निदेशक व रिफाइनरी प्रमुख श्री अजय कुमार तिवारी ने अध्यक्षता की और उपस्थित सभी संविदा कर्मियों को उनके योगदान के लिए धन्यवाद दियाl उन्होने कहा कि हर वर्ग को अपने भविष्य की चिंता करनी चाहिए और विभिन्न बीमा योजनाओं का लाभ उठाना चाहिएl उन्होंने मथुरा रिफाइनरी के संविदा कर्मी बंधुओं बीमा योजनाओं के बारे में पूर्ण जानकारी रखने और इनसे जुड़ी हर चिकित्सीय सुविधा की जानकारी रखने की सलाह दी | इस अवसर पर श्री संदीप कुमार, सहायक भविष्य निधि आयुक्त, आगरा भी विशेष रूप से उपस्थित थे और रिफाइनरी के ठेका कर्मियों को सरकारी नीतियों की विस्तृत जानकारी दी| मथुरा रिफाइनरी सदैव ही अपने हर कर्मचारी को एक सुरक्षित माहौल प्रदान करने के लिए सजग रहती हैl कार्यक्रम के दौरान संविदा कर्मियों मे सुरक्षित कार्यप्रणाली के लिए प्रोत्साहित करते हुए 200 आईएफआर सूट बांटे गए, ताकि वह रिफाइनरी में कार्य करते समय सुरक्षित रहें l
इससे पूर्व कार्यक्रम में सभी का स्वागत करते हुए श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने कहा कि मथुरा रिफाइनरी की सफलता में इससे जुड़े सभी पूर्व व वर्तमान संविदा कर्मचारी भाइयों का महत्वपूर्ण योगदान है और उन्हे पूर्ण विश्वास है कि भविष्य में भी यह योगदान निरंतर जारी रहेगाl कार्यक्रम में श्री रजनीश तिवारी, उपमहाप्रबंधक (अग्नि एवं सुरक्षा) व श्री मनीष जोशी, उपमहाप्रबंधक (सतर्कता) ने भी संविदा कर्मियों को संबोधित किया| कार्यक्रम के दौरान ठेका कर्मियों के प्रश्नों के भी प्रबंधन ने उचित उत्तर दिए उपस्थित सभी संविदा कर्मियों ने इस कार्यक्रम की भरपूर सराहना की l अंत में श्री के. गोपीनाथ, महाप्रबंधक (मानव संसाधन) ने धन्यवाद ज्ञापन दिया |
इस विशेष कार्यक्रम के दौरान श्री भास्कर हजारिका, मुख्य महाप्रबंधक (मानव संसाधन), श्री वी सुरेश, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी सेवाएँ, एच. एस एवं ई), श्री सुधांशु कुमार, मुख्य महाप्रबंधक (तकनीकी) सहित सभी महाप्रबंधक, उप महाप्रबंधक एवं मानव संसाधन और अग्नि एवं सुरक्षा विभाग के अधिकारी कर्मचारियों के साथ ही भारी संख्या में ठेका श्रमिक उपस्थित थेl

संस्कृति विश्वविद्यालय में ब्रज साहित्योत्सव 21 को

मथुरा। संस्कृति विश्वविद्यालय में ब्रज के साहित्य और संस्कृति को अनेकानेक लोगों तक पहुंचाने के लिए उत्तर प्रदेश तीर्थ विकास परिषद, उत्तर प्रदेश पर्यटन विभाग, संस्कृति विश्वविद्यालय एवं गाथा द्वारा ब्रज साहित्योत्सव का आयोजन 21 फरवरी को हो रहा है। इस उत्सव में प्रसिद्ध विद्वानों, कलाकारों और कवियों का समागम होने जा रहा है।
संस्कृति विवि के जनसंपर्क अधिकारी एवं वरिष्ठ पत्रकार किशन चतुर्वेदी द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार इस एक दीवसीय लिटरेचर फेस्टिवल में बॉलीवुड, राजनीति और साहित्य की प्रसिद्ध हस्तियां, लेखक एवं वक्ता उपस्थित होंगे जो पैनल चर्चा, पुस्तक वाचन, लाइव प्रदर्शन, कवि सम्मेलन, संगीत, थिएटर और सिनेमा आदि साहित्यिक कार्यक्रमों में आपका मनोरंजन एवं ज्ञानवर्धन करेंगे।
कार्यक्रम के उद्घाटन सत्र में भारत सरकार के पूर्व कैबिनेट मंत्री मुख्तार अब्बास नक़वी की उपस्थिति रहेगी। अगले सत्रों में ब्रज साहित्य और बॉलीवुड के लोकप्रिय अभिनेता अन्नू कपूर की खास प्रस्तुति, मिर्जापुर, दिल्ली क्राइम जैसी वेब सिरीज और फिल्मों के प्रसिद्ध अभिनेता, संवाद लेखक राजेश तैलंग की पुस्तक पर चर्चा, पद्मश्री अशोक चक्रधर के साथ एक विशेष सत्र, युवाओं के बीच में अत्यंत लोकप्रिय अंतर्राष्ट्रीय स्तर के कवि एवं शायर(अजहर इक़बाल, राजीव राज, सुरेश अवस्थी, श्याम सुंदर अकिंचन, शशिकांत यादव एवं भावना तिवारी) कवि सम्मेलन में अपनी प्रस्तुति देंगे। ब्रजोत्सव में विश्वप्रसिद्ध सितार एवं सरोद वादक असित गोस्वामी और अमित गोस्वामी की प्रस्तुति के बाद कुणाल ओम तावरी, निधि प्रभु, विनती सिंह और चित्रांशु श्रीवास्तव उनके समूह के सदस्यों द्वारा फ्लेमिगो और कत्थक का फ्यूजन इस लिटरेचर फेस्टिवल का विशेष आकर्षण होगा। इस मौके पर ब्रज साहित्योत्सव में संस्कृति विवि के कुलाधिपति द्वारा ब्रज की विभूतियों को उनके विशेष योगदान के लिए सम्मानित किया जाएगा।

जेईई मेन्स परीक्षा में आरआईएस के होनहार छात्रों ने लहराया परचम

  • मेधावियों ने अपने गुरुजनों को दिया सफलता का श्रेय

मथुरा। देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिग कॉलेजों में दाखिला लेने के लिए आयोजित जेईई मेन्स की परीक्षा में राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थियों ने शानदार सफलता हासिल करते हुए यह साबित किया कि लगन और मेहनत से कोई भी लक्ष्य सहजता से हासिल किया जा सकता है। राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार मेधावियों अंकुश, गुंजन, दिव्यम, दक्ष, हर्षिल, अमृत, आदित्य, उज्ज्वल और सुष्मित ने जेईई मेन्स परीक्षा में न केवल उच्चतम अंक हासिल किए बल्कि प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश की पात्रता भी हासिल कर ली। विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता से उनके परिजन तथा शिक्षकों में खुशी की लहर है।
हाल ही में आईआईटी समेत देश के प्रतिष्ठित इंजीनियरिंग कॉलेजों में प्रवेश के लिए ली जाने वाली जेईई मेन्स परीक्षा के नतीजे घोषित हुए जिनमें राजीव इंटरनेशनल स्कूल के मेधावी विद्यार्थियों ने धाक जमा दी। इस परीक्षा में अंकुश ने 99.32, गुंजन ने 98.3, दिव्यम ने 98.01, दक्ष ने 97.56, हर्षिल ने 96.71, आदित्य ने 95.91, उज्ज्वल ने 95.09, सुष्मित 94.20 ने अमृत ने 93.47 प्रतिशत अंक प्राप्त कर सम्पूर्ण मथुरा जनपद में अपने विद्यालय का नाम रोशन किया। शानदार पर्सेंटाइल हासिल करने वाले इन छात्रों ने सफलता का श्रेय अपने गुरुजनों तथा माता-पिता को दिया है। जेईई मेन्स परीक्षा में पहले ही प्रयास में मिली शानदार सफलता से विद्यार्थियों में खुशी का माहौल है।
इन छात्रों का कहना कि हम लोगों ने ग्यारहवीं कक्षा में प्रवेश करते ही जेईई प्रवेश परीक्षा की तैयारी शुरू कर दी थी। यद्पि जेईई की तैयारी और स्कूल शेड्यूल के बीच तालमेल बिठाना चुनौतीपूर्ण था, लेकिन हम सभी उस अतिरिक्त मील के पत्थर को छूने को तैयार थे। इन छात्रों का कहना है कि जेईई परीक्षा को सफलतापूर्वक पास करने के लिए शिक्षक के निर्देशों का ईमानदारी से पालन करना तथा जितना सम्भव हो सके पिछले वर्षों के प्रश्न-पत्रों को हल करना जरूरी है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल ने राजीव इंटरनेशनल स्कूल के होनहार विद्यार्थियों की इस शानदार सफलता पर प्रसन्नता व्यक्त करते हुए इसका श्रेय छात्रों के मेहनती प्रयासों, संकाय सदस्यों तथा माता-पिता के सहयोगात्मक समर्थन को दिया। डॉ. अग्रवाल ने कहा कि आरआईएस का उद्देश्य प्रत्येक छात्र-छात्रा का सम्पूर्ण बौद्धिक विकास, अध्ययन के समय का सदुपयोग तथा प्रमुख विषयों की सम्पूर्ण तैयारी सुनिश्चित करना है। डॉ. अग्रवाल ने जेईई मेन्स में अच्छा प्रदर्शन करने वाले विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उन्हें भविष्य की शुभकामनाएं दी हैं।
प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए कहा कि लगन और मेहनत से ही किसी भी लक्ष्य को प्राप्त किया जा सकता है। श्री अग्रवाल ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल के विद्यार्थी हर क्षेत्र में सफलता हासिल करें इसके प्रयास लगातार किए जाते हैं। विद्यालय के गुरुजनों को पूरा भरोसा है कि जेईई मेन्स परीक्षा में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र जेईई एडवांस में भी शानदार सफलता हासिल करेंगे।
विद्यालय की शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने सभी विद्यार्थियों को बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की तथा भरोसा जताया कि यह होनहार पूरी तैयारी के साथ एडवांस की परीक्षा में भी सफल होकर दिखाएंगे तथा बोर्ड परीक्षा में भी अपनी सफलता का यही क्रम दोहराएंगे। शैक्षिक संयोजिका प्रिया मदान ने कहा कि राजीव इंटरनेशनल स्कूल में बेहद अनुभवी शिक्षक, अपडेटेड पाठ्य सामग्री, गुणवत्तापूर्ण माहौल तथा छात्र-छात्राओं की मेहनत पर पूरा ध्यान केंद्रित किया जाता है, यही वजह है कि यहां के छात्र-छात्राएं लगातार हर क्षेत्र में सफलता हासिल कर रहे हैं।

संस्कृति विवि में विधार्थियों को बताई गई सरकार की रिकॉर्ड तोड़ उपलब्दियां

मथुरा उत्तर प्रदेश में सरकार द्वारा केंद्र की अपेकछाओं के अनुरूप किये गए रिकॉर्डतोड़ कामों का लेखा जोखा बताने के लिए प्रदेश भर में विवि में आयोजन किये गए. संस्कृति विवि आयोजित हुए ऐसे ही एक महत्वपूर्ण समारोह में लखनऊ विवि में अंग्रेजी और आधुनिक यूरोपीय भाषा विभाग की विख्यात प्रवक्ता डॉ निशी पांडे ने विधार्थियों को प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्य नाथजी के कुशल नेतृत्व में उपलब्धियों के बारे में विस्तार से बताया। उन्होंने अयोध्या में भगवान श्री राम मंदिर के निर्माण के लिए यूपी के मुख्यमंत्री द्वारा बनाई गई योजना का संक्षिप्त विवरण दिया, कैसे परिदृश्य ने अर्थव्यवस्था को बदल दिया और पर्यटन, अस्पताल, होटल जैसे विभिन्न क्षेत्रों में रोजगार के अवसर पैदा हुए।
उन्होंने 2020 की कोविड की ​​​​स्थिति की भी याद दिलाई और कैसे भारतीयों ने आध्यात्मिकता के माध्यम से सदमे को झेला। उन्होंने छात्रों से उपनिवेशवाद से मुक्ति पाने और गुलाम सूरत न बनने का आग्रह किया। उन्होंने लोगों का मूल्यांकन करने में व्यस्त रहने के बजाय सौंपे गए कार्यों के प्रति समर्पित होने पर जोर दिया। उन्होंने यह भी बताया कि सरकार ने जो भी वादा किया था उसे राज्य के लोगों की संतुष्टि के अनुरूप पूरा किया है.
उन्होंने बताया कि 19 फरवरी को ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी के दौरान 10 लाख करोड़ का निवेश किया जाएगा, ओडीओपी के परिणामस्वरूप निर्यात में वृद्धि हुई है।
सरकार 1 करोड़ नौकरियां पैदा करने की योजना बना रही है, प्रत्यक्ष विदेशी निवेश का महत्व, कौशल विकास और छात्रों को कौशल के लिए तैयार करने में विश्वविद्यालयों की भूमिका पर भी बात की.
फैकल्टी और छात्रों से सरकार के साथ सहयोग करने का आग्रह किया। उन्होंने कहा कि
सरकार की कई ऐसी योजनाएं हैं जिन्हें हर किसी को जानना-समझना चाहिए और उनका बेहतर उपयोग करना चाहिए। उत्तर प्रदेश सबसे बड़े राज्यों में से एक है जो एक ऐसा सांस्कृतिक केंद्र है जहां सभी धर्म मौजूद हैं।
यूपी में सबसे ज्यादा 317.9 मिलियन पर्यटक आते हैं।
उन्होंने यूपी सरकार: डेस्टिनेशन उत्तर प्रदेश, एडवांटेज उत्तर प्रदेश की एक प्रस्तुति भी दी और सरकार की कई गतिविधियों जैसे बुनियादी ढांचे, सुशासन, डिजिटल गवर्नेंस के माध्यम से निवेशक सुविधा, जीवंत पारिस्थितिकी तंत्र, तेजी से औद्योगीकरण, सभी क्षेत्रों में कौशल विकास की मांग के बारे में बताया। युवा सशक्तीकरण के लिए उठाए गए कदम, औद्योगिक विकास को गति देने वाला भूमि बैंक, प्रतिस्पर्धात्मकता को सक्षम करने वाला आकर्षक नीति ढांचा, अनुसंधान एवं विकास नवाचार पारिस्थितिकी तंत्र, विनिर्माण और सेवा क्षेत्र, यूपी ग्लोबल निवेशक शिखर सम्मेलन 2023, जीबीसी 4.0 की मुख्य विशेषताएं, स्टार्टअप नीति, औद्योगिक निवेश 7 रोजगार प्रोत्साहन नीति, आदि। .
व्याख्यान के दौरान नए भारत के नए उत्तर प्रदेश पर सरकार की उपलब्धियों और उपलब्ध सुविधाओं पर प्रकाश डालने वाला एक वीडियो चलाया गया।
संस्कृति विवि के कुलाधिपति डॉ. सचिन गुप्ता ने उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री की दूरदर्शिता की प्रशंसा की। पिछले 6 वर्षों में राज्य को बेहतर बनाने में. उन्होंने ग्राउंड ब्रेकिंग सेरेमनी और वैश्विक स्तर पर निवेशकों को आकर्षित कर यूपी बनाने के मिशन के लिए मुख्यमंत्री के प्रति बहुत सम्मान व्यक्त किया। देश का नंबर वन राज्य. उन्होंने लखनऊ से संस्कृति विश्वविद्यालय तक यात्रा करने और संस्कृति विश्वविद्यालय के संकाय सदस्यों और छात्रों को सरकार की उपलब्धियों के बारे में जागरूक करने के लिए डॉ. निशी पांडे के प्रयासों की सराहना की। उन्होंने यूपी के एमएसएमई के समर्थन पर प्रकाश डाला। उन्होंने बताया कि सरकार संस्कृति यूनिवर्सिटी को स्टार्टअप की मंजूरी दे रही है। उन्होंने देशभक्ति पर जोर दिया और बताया कि हमें अपने देश पर कैसे गर्व होना चाहिए और हम देश के विकास में क्या योगदान दे सकते हैं।

एक बार पुष्पा शर्मा ने मेरे मुंह पर तमाचा सा जड़ दिया

विजय कुमार गुप्ता

मथुरा। बात लगभग 25-30 वर्ष पुरानीं है। एक दिन पुष्पा शर्मा अचानक हमारे घर पर मिठाई का डिब्बा लेकर आईं। मैंने आने का प्रयोजन पूंछा तो वे बोलीं कि बस वैसे ही चली आई आपको नमस्कार करने। मैंने कहा कि नमस्कार हो गई अब आप इस मिठाई को लेकर वापस चली जाओ तथा फिर कभी यहां मत आना। मैंने उनसे पानीं पीने की बात तो दूर बैठने तक तो नहीं कहा। मेरे इस व्यवहार को देखकर वह हक्की बक्की सी रह गईं और बगैर कोई शिकवा शिकायत किए चुपचाप वापस चली गईं।
उन दिनों मुझे अहंकार बहुत अधिक था तथा किसी को कुछ न समझना मेरा स्वभाव बन गया था। इसका कारण यह था कि उस समय मैं “आज” अखबार को देखता था तथा उस दौरान आज पूरे भन्नाटे पर था। मैं जो कुछ लिख देता उसकी धमक जोर से होती। इसकी वजह से जिले के अधिकारी व नेता मुझे ज्यादा तवज्जो दिया करते थे। यही वजह थी कि मुझ में ऐंठ अकड़ घर कर गई। यही नहीं मैं अपने आपको दुनियां का बहुत बड़ा ईमानदार मानता था। जैसे संसार की सारी ईमानदारी का मूल्यांकन किया जाए तो दो तिहाई ईमानदारी मेरे हिस्से में और बाकी एक तिहाई में पूरी धरती के ईमानदार लोग बट जांय।
खैर अब असली मुद्दे की ओर बढ़ता हूं। पुष्पा शर्मा को इस तरह दुत्कार सी लगाकर बैरंग लौटा देने का मुझे कोई मलाल भी नहीं हुआ और बात आई गई सी हो गई। इस घटना के काफी दिन बाद किसी शादी समारोह में पुष्पा शर्मा से मेरा आमना-सामना हो गया। जहां तक मुझे स्मरण है यह कार्यक्रम पूर्व मंत्री श्याम सुंदर शर्मा के यहां का था। कार्यक्रम में मेरा ध्यान तो पुष्पा जी की ओर नहीं गया किंतु उन्होंने दूर से ही मुझे देख लिया और पास आकर बड़े अदब से हाथ जोड़कर “भाई साहब नमस्कार” कहा तथा मेरी कुशल क्षेम भी पूंछी।
वैसे तो यह बात सामान्य सी थी किंतु मुझे उनके इस व्यवहार से ऐसा महसूस हुआ जैसे पुष्पा जी ने मेरे मुंह पर थप्पड़ सा जड़ दिया कि “विजय गुप्ता एक तू है जो अपने दरवाजे पर आने वाले को अतिथि देवो भव: की नजरों से देखने के बजाय अहंकार में चूर होकर मेरे साथ इतना घटिया व्यवहार किया वह भी एक महिला होते हुए भी और एक मैं हूं जो आमना-सामना होने पर तेरे सम्मान में कोई कोर कसर बाकी नहीं छोड़ रही, तेरी करनी तेरे संग मेरी करनी मेरे संग।
पुष्पा शर्मा के द्वारा इस तरह के शालीन व्यवहार को पाकर मुझे ऐसा लगा कि मानो मैं सजा योग्य अपराधी हूं और पुष्पा जी स्वागत योग्य। मैंने शुरू से ही लोगों के मुंह से पुष्पा शर्मा के बारे में बुराई सुन रखी थी कि पुष्पा शर्मा ऐसी है वैसी हैं किंतु प्रैक्टिकल मैं जो कुछ अनुभव किया वह कुछ और ही निकला। यही कारण है कि वे सभी बड़ी पार्टियों को धता बताकर निर्दलीय रूप से वृंदावन नगर पालिका की चेयरमैन बन गईं।
जीवन में कुछ घटनाएं ऐसी हो जाती है जो ताजिंदगी अपने आपको प्रताड़ित करती रहती हैं, उन्हीं में से मेरे साथ घटी एक घटना यह है, जिसकी सजा 25-30 साल के बाद भी मैं मन ही मन भुगत रहा हूं। अगर पुष्पा शर्मा मेरे द्वारा तिरस्कार किए जाने के तुरंत बाद उसी समय ईंट का जवाब पत्थर से दे देतीं (वे ऐसा करने की कुब्बत भी रखती हैं) तो शायद मुझे अपने किए का पछतावा कतई न होता किंतु उन्होंने उस कहावत को चरितार्थ कर दिया जिसे हमारे पत्रकारिता के गुरु स्व० नरेंद्र मित्र जी अक्सर कहा करते थे “मारना है तो मार मत, एहसान कर, एहसान का मारा हुआ खुद ही मर जाएगा। पुष्पा जी ने अपने शालीन व्यवहार से मुझे सचमुच में ही मार दिया। आज इस लेख के द्वारा में उनके बड़प्पन को सलाम करता हूं।

अग्रसैन पब्लिक स्कूल होडल में सांस्कृतिक कार्यक्रम में छात्र छात्राओं ने मचाई धूम

जिला पलवल के होडल रोड पर बने अग्रसैन पब्लिक स्कूल में सांस्कृतिक कार्यकम आयोजित किया गया जिसमें स्कूल के छात्र छात्राओं ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया आधुनिक समय के प्रभाव से हमारे बच्चे सांस्कृतिक परम्परा त्यौहार निर्त्य आदि से अनजान होते जा रहे है लेकिन अग्रसैन पब्लिक स्कूल में छात्र हित में सामान्य शिक्षा के साथ साथ इन कार्यकर्मो के माध्यम से विद्यार्थियो का सर्वागीण विकास करने के लिए इस प्रकार के कार्यक्रम आयोजित कराये जाते है आज कार्यक्रम में कक्षा नर्सरी से पॉचवी ताक़ब्के नन्हे नन्हे छात्र छात्राओं ने संस्कृति से उपरोक्त नृत्य प्रस्तुति की जिन्हें देख कर दर्शक व बच्चों के अभिभाबको ने दांतो तले उंगलिया दवाने को मजबूर दिखे इन छात्रों ने घुमर , कत्थक, गरबा, बिहू, आदि प्रस्तुत कर सबका मन मोह लिया विद्द्यालय के चेयरमैन जितेंद्र कुमार गर्ग ने छात्र छात्राओं एबं उनके अध्यापको ओर प्रधानाचार्य दीपिका गर्ग के मार्गदर्शन की प्रसंशा की तो प्रधानाचार्य जी ने छात्र छात्राओं के उज्ज्वल भविष्य की कामना की ओर कहा कि छात्रों का सर्वागीण विकास ही हमारा उद्देश्य है चीफ गेस्ट कविता गर्ग आदर्श स्कूल का भी बहुत योगदान रहा उन्होंने बताया कि सभी को इन बच्चों से प्रेरणा लेनी चाइये जिससे हमारी संस्कृति बची रहे
इस अवसर पर नीरज, सुमन, मीरा, प्रेम विहारी, ज्योति, नेहा, बबिता, आरती निकेत, नवीन, हिमांशी अग्रवाल अध्यापक व अभिभाबक उपस्थित रहे

हरियाणा के अब्दुल रहीम को के.डी. हॉस्पिटल में मिली नई जिन्दगी

कम खर्च में हुए उपचार से परिजन खुश, हॉस्पिटल प्रबंधन का माना आभार

मथुरा। जो काम हरियाणा के चिकित्सक नहीं कर सके उस मुश्किल काम को अंजाम दिया है के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के विशेषज्ञ शल्य चिकित्सकों ने। के.डी. हॉस्पिटल के शल्य चिकित्सकों ने एक मुश्किल सर्जरी द्वारा ग्राम पिचौर, थाना बिचौर, तहसील पुन्हाना, जिला नूंह मेवात (हरियाणा) निवासी वयोवृद्ध अब्दुल रहीम (80) को नई जिन्दगी दी है। सर्जरी के बाद वृद्ध अब्दुल रहीम पूरी तरह स्वस्थ होकर अपने घर जा चुका है।
जानकारी के अनुसार कुछ दिन पहले असहनीय पेट दर्द के चलते अब्दुल रहीम को उसके परिजन के.डी. हॉस्पिटल लेकर आए। यह वृद्ध पेट पर बनाए रास्ते से मल त्याग रहा था तथा उसके पेट में असहनीय दर्द भी था। वृद्ध अब्दुल रहीम ही नहीं उसके परिजन भी जीने की आस छोड़ चुके थे क्योंकि उसका पिछला आपरेशन होने पर हरियाणा के चिकित्सकों ने आंत को काटकर पेट पर मलद्वार बना दिया था। परिजनों ने चिकित्सकों से पेट पर बनाए मलद्वार को बंद करने का आग्रह भी किया लेकिन उन्होंने मना कर दिया था। इस कारण निराशा में डूबे रोगी और उसके परिजन डॉ. श्याम बिहारी शर्मा एवं डॉ. रवि बघेल के सम्पर्क में आए और अपनी परेशानी तथा व्यथा बताई।
डॉ. रवि बघेल एवं अन्य चिकित्सकों ने मरीज की समस्त जांचों का अवलोकन करने के बाद सर्जरी करने का निर्णय लिया। परिजनों की स्वीकृति के बाद शल्य चिकित्सक डॉ. रवि बघेल और उनकी टीम ने सर्जरी की तथा आंतों को काटकर जोड़ा गया। डॉ. बघेल का कहना है कि चूंकि वृद्ध अब्दुल रहीम का पहला आपरेशन एक साल पहले हुआ था इसलिए उसकी आंतें आपस में चिपक चुकी थीं, सर्जरी बहुत मुश्किल थी। जरा सी असावधानी से उसकी जान जाने का खतरा था। इस आपरेशन में डॉ. रवि बघेल का सहयोग डॉ. श्रेयस बिंदल एवं अनीस ने किया।
डॉ. बघेल का कहना है कि वृद्ध अब्दुल रहीम अब पूरी तरह से ठीक है। सामान्य रूप से भोजन करने के साथ ही अब वह यथास्थान मल त्याग रहा है। अब्दुल रहीम और उसके परिजनों ने बहुत कम खर्च में हुई सफल सर्जरी के लिए के.डी. मेडिकल कॉलेज-हॉस्पिटल एण्ड रिसर्च सेण्टर के चिकित्सकों, नर्सिंग स्टाफ तथा चिकित्सालय प्रबंधन का आभार माना है।
आर.के. एज्यूकेशनल ग्रुप के अध्यक्ष डॉ. रामकिशोर अग्रवाल, प्रबंध निदेशक मनोज अग्रवाल तथा डीन और प्राचार्य डॉ. आर.के. अशोका ने वृद्ध अब्दुल रहीम की सफल सर्जरी के लिए डॉ. रवि बघेल तथा उनकी टीम की सराहना करते हुए बधाई दी।

इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउन्डेशन (IOF) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एचपीएड की छात्राओं ने किया जोनल टॉप

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 140 छात्राओं ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन के अंतर्गत गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कंप्यूटर व
संगीत विषय की आयोजित परीक्षाओं में सहभागिता की जिसमें 2 छात्राओं नन्दिनी दुबे व जया पाण्डेय ने हिन्दी, संस्कृत विषय में जोनल टॉप किया है। संस्था द्वारा टॉपर को ट्रॉफी मेडल बैज व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अंजलि झा ने हिन्दी में,दिव्यांजलि कृष्णा सैनी तनु थेनुआ संगीत में गोल्डन टॉपर है भारती, गरिमा, खुशबू,मुक्ति, रिचा गौतम, अर्चना, लावण्या, मधु, गुन्जन, राधिका, संजना, लवी, रिया, माधवी सिल्वर टॉपर है। साथ ही 30 छात्राओं को कांस्य ई-सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा ने छात्राओं को उनकी विशिष्ट योग्यताओं को जानने में मदद की, जिससे उन्हें अवधारणाओं को बेहतर और गहराई से समझने में मदद मिली, साथ ही उनमें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धी भावना और संज्ञानात्मक क्षमताओं की भावना पैदा हुई।

विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, महेश अग्रवाल, बांकेबिहारी शर्मा, मंयक मृणाल आदि ने सभी विजयी छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।

भावी मतदाता ही देश के कर्णधार हैं-अपर जिलाधिकारी

0

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता मेले आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) योगानंद पांडे, नोडल अधिकारी स्वीप व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य राजेंद्र बाबू , बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ0 अखिलेश यादव एवं डीएलएमटी मनीष दयाल की गरमामयी उपस्थिति में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की संयोजक एवं संचालक श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका अनीता मुद्गल ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करी। मेले में बेसिक के विभिन्न विद्यालयों की ओर से झांकियां लगाई गई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की खूबसूरत पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई, बाइस्कोप का प्रदर्शन किया गया और आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी मतदाताओं में आकर्षण का विषय रहा।
अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडे ने मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में कहा कि हमें आशा है इसके परिणामस्वरूप आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। डायट प्राचार्य व स्वीप नोडल अधिकारी राजेंद्र बाबू ने कहा कि जन जागरुकता के ऐसे कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्र में होने जरूरी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि इस जन उत्साह को वोटिंग पर्सेंटेज मे बदलना बहुत जरूरी है तभी वास्तविक परिणाम सामने आयेगे। स्वीप कोर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता से संबंधित सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में बेसिक विद्यालयों द्वारा अपने क्षेत्र मे आयोजित कार्यक्रमों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बुद्बसेन, जिला मास्टर ट्रेनर अखिलेश यादव, डीएलएमटी मनीष दयाल, अशोक वर्मा, एसआरजी/एआरपी एंव विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, विधार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान अच्छे कार्य हेतु बेसिक के निम्न शिक्षकों को सम्मानित किया गया गुरूप्यारी संत्सगी उ.प्रा.वि. विरजापुर, सुनीता गुप्ता प्रा० वि० राँची बांगर, सीमा यादव उ.प्रा.वि. क्रमोत्तर नगर क्षेत्र, सुशीला चौधरी प्रा० वि० नरहौली प्रथम, रविता चित्रकार प्रा० वि० नगला बरी, नैमिष शर्मा संविलित वि०- तेहरा, अनुराधा शर्मा उ.प्रा. वि. धौलीप्याऊ, योगेश चौधरी प्रा० वि० गोविंदपुर, पूजा अग्रवाल प्रा० वि० आर्य नगरक्षेत्र, रश्मि शर्मा प्रा.वि.सिहोरा,डाॅ० कल्पना सिंह उ.प्रा.वि. लक्ष्मी नगर, मुदृल शर्मा प्रा.वि. बाबूगढ़, लोकेश शर्मा
उ.प्र.वि. लोरिया पट्टी।