Thursday, May 9, 2024
Homeशिक्षा जगतइंटरनेशनल ओलंपियाड फाउन्डेशन (IOF) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एचपीएड की छात्राओं ने...

इंटरनेशनल ओलंपियाड फाउन्डेशन (IOF) द्वारा आयोजित प्रतियोगिता में एचपीएड की छात्राओं ने किया जोनल टॉप

वृंदावन। हनुमान प्रसाद धानुका सरस्वती बालिका विद्या मंदिर की 140 छात्राओं ने इंटरनेशनल ओलिंपियाड फाउंडेशन के अंतर्गत गणित, अंग्रेजी, विज्ञान, कंप्यूटर व
संगीत विषय की आयोजित परीक्षाओं में सहभागिता की जिसमें 2 छात्राओं नन्दिनी दुबे व जया पाण्डेय ने हिन्दी, संस्कृत विषय में जोनल टॉप किया है। संस्था द्वारा टॉपर को ट्रॉफी मेडल बैज व सर्टिफिकेट दिया जाएगा। अंजलि झा ने हिन्दी में,दिव्यांजलि कृष्णा सैनी तनु थेनुआ संगीत में गोल्डन टॉपर है भारती, गरिमा, खुशबू,मुक्ति, रिचा गौतम, अर्चना, लावण्या, मधु, गुन्जन, राधिका, संजना, लवी, रिया, माधवी सिल्वर टॉपर है। साथ ही 30 छात्राओं को कांस्य ई-सर्टिफिकेट प्राप्त हुआ है।

विद्यालय की प्रधानाचार्य डॉ अंजू सूद ने छात्राओं को बधाई देते हुए कहा कि इस अंतर्राष्ट्रीय ओलंपियाड परीक्षा ने छात्राओं को उनकी विशिष्ट योग्यताओं को जानने में मदद की, जिससे उन्हें अवधारणाओं को बेहतर और गहराई से समझने में मदद मिली, साथ ही उनमें आत्मविश्वास, प्रतिस्पर्धी भावना और संज्ञानात्मक क्षमताओं की भावना पैदा हुई।

विद्यालय प्रबंध समिति से पद्मनाभ गोस्वामी, विश्वनाथ गुप्ता, रेखा माहेश्वरी, महेश अग्रवाल, बांकेबिहारी शर्मा, मंयक मृणाल आदि ने सभी विजयी छात्राओं को हार्दिक बधाई दी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments