Monday, May 20, 2024
Homeन्यूज़भावी मतदाता ही देश के कर्णधार हैं-अपर जिलाधिकारी

भावी मतदाता ही देश के कर्णधार हैं-अपर जिलाधिकारी

मथुरा। भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के क्रम में आज सुव्यवस्थित मतदाता शिक्षा एवं निर्वाचक सहभागिता (स्वीप) कार्यक्रमों के अंतर्गत मतदाता जागरूकता मेले आयोजन किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि अपर जिलाधिकारी (वित्त एवं राजस्व) योगानंद पांडे, नोडल अधिकारी स्वीप व जिला शिक्षा एवं प्रशिक्षण प्रशिक्षण संस्थान (डाइट) के प्राचार्य राजेंद्र बाबू , बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त, स्वीप कोऑर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह, जिला मास्टर ट्रेनर डॉ0 अखिलेश यादव एवं डीएलएमटी मनीष दयाल की गरमामयी उपस्थिति में अतिथियों ने मां सरस्वती के चित्रपट पर माल्यार्पण एवं दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ किया। कार्यक्रम की संयोजक एवं संचालक श्रद्धानंद प्राथमिक पाठशाला की प्रधानाध्यापिका अनीता मुद्गल ने कार्यक्रम की रिपोर्ट प्रस्तुत करी। मेले में बेसिक के विभिन्न विद्यालयों की ओर से झांकियां लगाई गई। कार्यक्रम में मतदाता जागरूकता की खूबसूरत पोस्टर प्रदर्शनी लगाई गई, बाइस्कोप का प्रदर्शन किया गया और आकर्षक सेल्फी पॉइंट भी मतदाताओं में आकर्षण का विषय रहा।
अपर जिलाधिकारी योगानंद पांडे ने मतदाता जागरूकता अभियान के संदर्भ में कहा कि हमें आशा है इसके परिणामस्वरूप आगामी लोकसभा चुनाव में मतदान प्रतिशत बढ़ेगा। डायट प्राचार्य व स्वीप नोडल अधिकारी राजेंद्र बाबू ने कहा कि जन जागरुकता के ऐसे कार्यक्रम स्थानीय क्षेत्र में होने जरूरी है। जिला बेसिक शिक्षा अधिकारी सुनील दत्त ने कहा कि इस जन उत्साह को वोटिंग पर्सेंटेज मे बदलना बहुत जरूरी है तभी वास्तविक परिणाम सामने आयेगे। स्वीप कोर्डिनेटर प्रो पल्लवी सिंह ने कहा कि मतदाता जागरूकता कार्यक्रम निरंतर जारी रहेंगे।
कार्यक्रम मे मतदाता जागरूकता से संबंधित सुंदर कार्यक्रम प्रस्तुत किए गये। कार्यक्रम में बेसिक विद्यालयों द्वारा अपने क्षेत्र मे आयोजित कार्यक्रमों मे उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्र छात्राओं और उनके मार्गदर्शक शिक्षक शिक्षिकाओ को सम्मानित किया गया।
कार्यक्रम में खंड शिक्षा अधिकारी बुद्बसेन, जिला मास्टर ट्रेनर अखिलेश यादव, डीएलएमटी मनीष दयाल, अशोक वर्मा, एसआरजी/एआरपी एंव विभिन्न परिषदीय विद्यालयों के शिक्षक शिक्षिकाएं, विधार्थी और स्थानीय लोग उपस्थित रहे।
मतदाता जागरूकता अभियान अच्छे कार्य हेतु बेसिक के निम्न शिक्षकों को सम्मानित किया गया गुरूप्यारी संत्सगी उ.प्रा.वि. विरजापुर, सुनीता गुप्ता प्रा० वि० राँची बांगर, सीमा यादव उ.प्रा.वि. क्रमोत्तर नगर क्षेत्र, सुशीला चौधरी प्रा० वि० नरहौली प्रथम, रविता चित्रकार प्रा० वि० नगला बरी, नैमिष शर्मा संविलित वि०- तेहरा, अनुराधा शर्मा उ.प्रा. वि. धौलीप्याऊ, योगेश चौधरी प्रा० वि० गोविंदपुर, पूजा अग्रवाल प्रा० वि० आर्य नगरक्षेत्र, रश्मि शर्मा प्रा.वि.सिहोरा,डाॅ० कल्पना सिंह उ.प्रा.वि. लक्ष्मी नगर, मुदृल शर्मा प्रा.वि. बाबूगढ़, लोकेश शर्मा
उ.प्र.वि. लोरिया पट्टी।

RELATED ARTICLES
- Advertisment -

Most Popular

Recent Comments